in

Charkhi Dadri News: रेलवे स्टेशन परिसर में प्लेटफाॅर्म टिकट व्यवस्था लागू, न लेने पर भरना पड़ेगा जुर्माना Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: रेलवे स्टेशन परिसर में प्लेटफाॅर्म टिकट व्यवस्था लागू, न लेने पर भरना पड़ेगा जुर्माना  Latest Haryana News

[ad_1]

#

रेलवे स्टेशन बिना टिकट सुबह भ्रमण कर रहे लोगों को समझाते हुए स्टेशन मास्टर। 

चरखी दादरी। सगे-संबंधी और रिश्तेदारों को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन प्लेटफाॅर्म पर आने वाले लोगों को अब प्लेटफाॅर्म टिकट लेना होगा। अगले सप्ताह से रेलवे विभाग प्लेटफाॅर्म टिकट न लेने वालों पर सख्ती बरतेगा।

Trending Videos

फिलहाल स्थानीय अधिकारी लोगों को नई व्यवस्था के लिए जागरूक कर रहे हैं। वहीं, नई व्यवस्था लागू होने पर सुबह-शाम यहां सैर करने के लिए आने वाले लोगों को नया विकल्प तलाशना पड़ेगा। अमृत भारत योजना के तहत दादरी रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है। यह काम पूरा होने के बाद यहां की सुविधाओं में विस्तार होगा।

साथ ही रेलवे विभाग अब यहां प्लेटफॉर्म टिकट व्यवस्था लागू करने जा रहा है, जिसके तहत प्लेटफॉर्म पर आने से पहले एक टिकट लेना पड़ेगा। इसकी कीमत 10 रुपये होगी और बिना टिकट अगर कोई प्लेटफाॅर्म पर मिला तो उससे करीब 350 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।

दरअसल, रेलवे स्टेशन परिसर पर प्लेटफॉर्म टिकट व्यवस्था लागू करने में स्थानीय अधिकारी ढिलाई बरत रहे थे। इसका चलते सुबह-शाम लोग प्लेटफार्म पर घूमने और योगा करने आते हैं। लंबे समय से यह सिलसिला जारी है और अब रेलवे विभाग प्लेटफॉर्म टिकट व्यवस्था लागू करने जा रहा है। स्थानीय अधिकारियों की माने तो पिछले चार दिनों से प्लेटफॉर्म पर आने वाले लोगों को टिकट लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है और अगले सप्ताह से जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: रेलवे स्टेशन परिसर में प्लेटफाॅर्म टिकट व्यवस्था लागू, न लेने पर भरना पड़ेगा जुर्माना

Charkhi Dadri News: गांव में लड़े, फिर अस्पताल में भिड़े,   घूसे बरसाते डॉक्टर कक्ष में भी घुसे  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: गांव में लड़े, फिर अस्पताल में भिड़े, घूसे बरसाते डॉक्टर कक्ष में भी घुसे Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: 23.642 किलोग्राम  दूध देकर सतेंद्र की भैंस रही प्रथम  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: 23.642 किलोग्राम दूध देकर सतेंद्र की भैंस रही प्रथम Latest Haryana News