in

Charkhi Dadri News: रिटायर्ड कर्नल 22.50 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: रिटायर्ड कर्नल 22.50 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार  Latest Haryana News

[ad_1]

चरखी दादरी/बाढड़ा। चंडीगढ़ की सीबीआई टीम (एनसीबी शाखा) ने जिले के चांदवास गांव निवासी रिटायर्ड कर्नल अमरजीत श्योराण को 22.50 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। निरीक्षक नरेंद्र की अगुवाई में सीबीआई टीम ने रिश्वत की रकम को रिटायर्ड कर्नल के घर से बरामद भी कर लिया है। सीबीआई की 20 सदस्यीय टीम ने बुधवार देर रात करीब 1.30 बजे इस कार्रवाई को अंजाम दिया। रिटायर्ड कर्नल ने रिश्वत राजगढ़ के एक निजी अस्पताल से ईसीएचएस पैनल में शामिल रखने के लिए मांगी थी।

Trending Videos

शिकायतकर्ता राजेश महत्ता की शिकायत मिलने के बाद बुधवार की रात सीबीआई टीम ने रिटायर्ड कर्नल अमरजीत श्योराण को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। टीम ने शिकायतकर्ता को पाउडर लगे नोट देकर रिटायर्ड कर्नल अमरजीत श्योराण के घर भेजा। उनके रुपये लेते ही सीबीआई टीम ने वहां छापा मार दिया। इसके बाद परिजनों के हंगामा करने पर बाढड़ा थाना पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया। रिटायर्ड कर्नल पर आरोप है कि उसने एक अस्पताल को एक्स-सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम पैनल में रखने के लिए 22.50 लाख रुपये मांगे थे। इस रकम को टीम ने बरामद कर लिया है।

सीबीआई टीम देर रात ही करीब 2.30 बजे रिटायर्ड कर्नल को अपने साथ बाढड़ा थाने ले गई। टीम ने आरोपी रिटायर्ड कर्नल से पूछताछ की। वीरवार को करीब सुबह 11.30 बजे सीबीआई टीम रिटायर्ड कर्नल को बाढड़ा थाने से अपने साथ लेकर पंचकूला रवाना हो गई। सूत्रों के अनुसार रिटायर्ड कर्नल सेना में रहते हुए ईसीएचएस पैनल में सदस्य भी था। वहीं, बाढड़ा थाना पुलिस ने इस मामले में कोई भी जानकारी देने से इन्कार कर दिया।

राजगढ़ के अस्पताल संचालक की ओर से दी गई शिकायत

सूत्रों के मुताबिक चांदवास निवासी रिटायर्ड कर्नल अमरजीत श्योराण की मौजूदा पोस्टिंग राजगढ़ सैनिक कैंटीन में थी। उन्होंने राजगढ़ में संचालित अस्पताल को पैनल में कायम रखने के लिए रिश्वत मांगी थी। बिना रिश्वत लिए कार्य नहीं करने पर अस्पताल संचालक राजेश महत्ता ने सीबीआई की (एनसीबी शाखा) से शिकायत की थी। सूत्रों के मुताबिक रिटायर्ड कर्नल का बेटा लेफ्टिनेंट है, जबकि दामाद उत्तर-प्रदेश कैडर का आईपीएस हैं।

एक शख्स को दिल्ली से किया गया गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की एक टीम ने रिटायर्ड कर्नल को चांदवास गांव से दबोचा, जबकि दूसरी टीम ने दिल्ली से एक शख्स की गिरफ्तार की है। उसे भी बाढड़ा थाने में लाया गया। हालांकि दूसरे शख्स का नाम और पते की जानकारी नहीं मिल सकी।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: रिटायर्ड कर्नल 22.50 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार

तकिया बना दर्द का डॉक्टर! ब्रेकअप, टेंशन और गुस्से का इलाज बस एक थेरेपी से Health Updates

तकिया बना दर्द का डॉक्टर! ब्रेकअप, टेंशन और गुस्से का इलाज बस एक थेरेपी से Health Updates

Pahalgam Attack: लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, परिवारजनों से मिलकर हुए भावुक Latest Haryana News

Pahalgam Attack: लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, परिवारजनों से मिलकर हुए भावुक Latest Haryana News