{“_id”:”677d69a706042fbd0b077af8″,”slug”:”bus-and-car-collided-due-to-driving-in-the-wrong-direction-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-129461-2025-01-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: रावलधी चौक पर ट्रैफिक लाइट बंद, गलत दिशा में चलने से बस-कार टकराई, हंगामा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रावलधी चौक मोड़ पर बस से टकराई कार।
चरखी दादरी। शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए नगर परिषद की ओर से रावलधी चौक पर लगाई गई ट्रैफिक लाइट पिछले एक सप्ताह से बंद है। वहीं, मंगलवार सुबह गलत दिशा में चलने पर बस और कार टकरा गई। इससे दोनों चालकों में नोकझोंक हुई जिससे काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। वहीं, दोनों वाहन सड़क के बीच में खड़े रहने से वहां से गुजरने वाले अन्य चालकों को भी दिक्कतें हुईं।
Trending Videos
नगर परिषद ने करीब तीन माह पहले शहर के बाहरी क्षेत्र में बने चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाई थीं। करीब डेढ़ माह तक इनकी टेस्टिंग की गई और अब इन्हें पुलिस विभाग को सुपुर्द किया जाना है। यह प्रक्रिया पूरी न होने के चलते पिछले करीब एक सप्ताह से ट्रैफिक लाइट बंद हैं और इसके चलते फिर से वाहन चालक अपनी मनमर्जी से यहां से गुजर रहे हैं। इसी गफलतबाजी में रावलधी चौक पर मंगलवार सुबह हादसा हो गया। हालांकि गनीमत रही कि इसमें किसी को चोटें नहीं लगी। हालांकि प्राइवेट बस से टक्कर के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई और चालक ने नुकसान की भरपाई की मांग की।
करीब 9:30 बजे से 10 बजे तक दोनों वाहन चौक पर खड़े रहे और इसके चलते यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रही। वहीं, हादसे के बाद सड़क पर भीड़ एकत्र हो गई और कुछ ने दोनों पक्षों में सुलह कराने का भी प्रयास किया। इसके बाद नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप किया। बताया जा रहा है कि काफी मान-मनोवल के बाद दोनों पक्षों के बीच वार्ता सिरे चढ़ गई और इसके बाद ही यहां की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू हो पाई।
चौक की खल रही कमी
रावलधी चौराहे पर चौक के निर्माण की मांग अभी लंबित है। इस चौक से दादरी शहर, भिवानी लिंकमार्ग, रोहतक मुख्य मार्ग और दिल्ली की तरफ से आने-जाने वाले 20,000 से अधिक वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं। यहां चौक न होने से आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है और मंगलवार सुबह हुआ हादसा इसकी बानगी है। अधिकारियों को इस पर गंभीरता दिखाते हुए रावलधी चौक पर चौराहे का निर्माण करवाना चाहिए।
ट्रैफिक लाइट की टेस्टिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इन्हें पुलिस को हैंडओवर किया जाना है। इसके लिए जल्द ही एप ट्रैफिक पुलिस को दी जाएगी। प्रयास है कि चार से पांच दिन में विधिवत रूप से ट्रैफिक लाइट चालू कर दी जाए। – सुमित नांदल, एक्सईएन, नगर परिषद, चरखी दादरी।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: रावलधी चौक पर ट्रैफिक लाइट बंद, गलत दिशा में चलने से बस-कार टकराई, हंगामा