Charkhi Dadri News: रानीला में फायर करने के मामले में दो आरोपी और गिरफ्तार Latest Haryana News

[ad_1]

बौंद कलां। दादरी जिला पुलिस की टीम ने मई 2024 में गांव रानीला में प्लॉट के रास्ते को लेकर आपसी विवाद में योजनाबद्ध तरीके से मकान पर पत्थर मारने और फायर करने के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार किए हैं। इनमें से एक आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि 19 मई 2024 को पुलिस कंट्रोल रूम से थाना बौंद कलां में गांव रानीला में फायर होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर एएसआई राजकपूर और उनकी टीम मौके पर पहुंची। वहां टीम को सूचना देने वाला गांव रानीला निवासी आशीष मिला। उसने पुलिस को शिकायत दी कि प्लॉट के रास्ते को लेकर उनका व उनके चाचा अजीत का आपस में विवाद चल रहा है। रात को करीब साढ़े 12 बजे उसके चाचा सुरेश के मकान पर उसके चाचा अजीत, उसका बेटा कपिल, जयवीर व 10-12 लोगों ने पत्थर फेंके। सूचना मिलने पर जब वह मौके पर गया तो कपिल ने उसको पकड़ लिया और अजीत डंडे से मारने के लिए दौड़ा तब वह भागने लगा। उन व्यक्तियों में से दो ने करीब 5-6 हवाई फायर किए।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल पर एक कारतूस बरामद हुआ।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी अजीत, जयबीर व कपिल निवासी रानीला, योगेश निवासी चिमनी जिला झज्जर, मनीष निवासी फरमाना जिला रोहतक, पुलकित शर्मा निवासी करौंथा जिला रोहतक, दीपक निवासी बालन्द जिला रोहतक, हरदीप निवासी चिमनी जिला झज्जर को गिरफ्तार किया जा चुका है।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी कपिल से वारदात में प्रयोग की गई पिस्तौल .32 बोर, बुलेट बाइक व आरोपी योगेश से पिस्तौल .315 बोर, मोबाइल फोन एवं आरोपी मनीष से मोटरसाइकिल बरामद की गई थी। पूछताछ के दौरान आरोपी योगेश ने पुलिस को बताया कि पिस्तौल .315 बोर को उसने संजीव निवासी ढलानवास जिला झज्जर हाल मुखर्जीनगर दिल्ली से 5000 रुपये में खरीदा था।

अचीना ताल चौकी प्रभारी पीएसआई हरेंद्र ने सोमवार को आरोपी संजीव उर्फ हालु निवासी ढलानवास जिला झज्जर व आकाश निवासी हरीसिंह कॉलोनी, रोहतक को गिरफ्तार किया। दोनों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी संजीव को एक दिन के रिमांड पर और आरोपी आकाश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: रानीला में फायर करने के मामले में दो आरोपी और गिरफ्तार