{“_id”:”677990bb1d340704af009107″,”slug”:”place-marked-for-construction-of-government-college-building-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1003-129341-2025-01-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: राजकीय कॉलेज भवन निर्माण के लिए जगह चिह्नित, आवंटन न होने से रुकी प्रक्रिया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भैरवी स्थित किसान भवन में संचालित राजकीय पीजी कॉलेज।
चरखी दादरी। शहर का राजकीय पीजी कॉलेज जगह चयनित होने के बाद भी उधारी के भवन में चल रहा है। विभाग की ओर से कॉलेज को जमीन आवंटन के लिए कागजी प्रक्रिया भी पूरी नहीं की गई है। इस कारण भवन निर्माण कार्य भी लंबित है।
Trending Videos
शहर का राजकीय पीजी कॉलेज तीन साल से गांव भैरवी स्थित किसान भवन में संचालित है। इसके लिए विभाग ने शहर के घसोला रोड स्थित निर्माणाधीन लघु सचिवालय के पास जगह का चयन किया है। इसका भवन वहीं पर बनना प्रस्तावित है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की ओर से कॉलेज को चयनित जगह का आवंटन पत्र नहीं दिया गया। इस कारण जमीन कॉलेज के नाम नहीं हो पा रही।
अगर विभाग की ओर से आवंटन पत्र जारी किया जाए तो प्रक्रिया पूरी होने में देर नहीं लगेगी। फिलहाल दादरी के राजकीय पीजी कॉलेज में जिले के करीब 900 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। गांव में कॉलेज होने के कारण उन्हें आवागमन में भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। अगर शहर में कॉलेज रहेगा तो विद्यार्थियों को सुविधा होगी।
राजकीय पीजी कॉलेज की शुरुआत वर्ष 2022 में की गई थी। इसके बाद वर्ष 2024 में जिला उपायुक्त की ओर से जगह का निरीक्षण घसौला रोड पर नया कॉलेज भवन बनना प्रस्तावित किया था लेकिन उस दौरान केवल प्रस्तावना ही तैयार हो पाई लेकिन प्राधिकरण की ओर से जमीन कॉलेज के नाम करने का पत्र जारी नहीं किया गया।
संस्थान की ओर से भी कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया है और प्रक्रिया आगे बढ़ाने की मांग की गई लेकिन विभाग नाम परिवर्तन संबंधी प्रक्रिया पूरी करने में विफल रहा। पिछले वर्ष लोकसभा और विधानसभा के दो चुनावों के कारण भी प्रक्रिया बाधित रही। सरकार की ओर से भी इस पर ध्यान नहीं दिया गया।
– संस्थान प्रबंधन विवश तो अधिकारियों को आदेश का इंतजार
प्रबंधन समिति की ओर से प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन उनकी ओर से हमेशा प्रक्रिया आगे चल रही है का ही जवाब मिलता है। अब संस्थान को प्रक्रिया पूरी कराने वाले अधिकारियों के पते और अधिकारियों को मुख्यालय से आदेश मिलने का इंतजार है।
कॉलेज भवन की प्रक्रिया जमीन आवंटन के कारण अटकी है। इसके बारे में अधिकारियों को अवगत कराया गया है। मुख्यालय से आदेश आने का इंतजार है। कागजी प्रक्रिया पूरी कराने के लिए 12 जनवरी के बाद पंचकूला में उच्चाधिकारियों से मुलाकात की जाएगी। भवन निर्माण प्रक्रिया पूरी कराने के लिए अगले माह तक रुकावट दूर होने की उम्मीद है। – डॉ. पवन कुमार शर्मा, प्रभारी, राजकीय पीजी कॉलेज, चरखी दादरी।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: राजकीय कॉलेज भवन निर्माण के लिए जगह चिह्नित, आवंटन न होने से रुकी प्रक्रिया