[ad_1]
राखियों की दुकानों, गिफ्ट गैलरी व मिष्ठान भंडार समेत कपड़ों की दुकानों पर उमड़ी ग्राहकों की भीड़, महिलाओं ने जमकर की खरीददारी
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। रक्षाबंधन पर्व पर बाजार गुलजार रहा। राखी की दुकानों से लेकर कपड़ों की दुकानों और मिष्ठान भंडारों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। खासकर शाम के समय बाजार में लोगों की चहल-पहल अधिक रही। एक दिन में करीब पांच करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है।
रक्षाबंधन पर्व के लिए बाजारों में खरीदारी बढ़ गई है। खासकर मिठाई व कपड़ों की मांग ज्यादा बनी हुई है। शहर में 60 से ज्यादा मिठाई की दुकानें हैं। दिनभर सभी दुकानों पर लोगों की भीड़ रही। लोगों ने सबसे ज्यादा घेवर खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। वहीं, गिफ्ट गैलरी में भी ग्राहकों की भीड़ लगी रही।
इसी प्रकार कपड़े की दुकानों पर महिलाओं की खासी भीड़ देखी गई। बस स्टैंड रोड, दिल्ली रोड, मेन बाजार व रेलवे रोड पर कपड़ों की दुकानों पर महिलाओं ने खासी खरीदारी की। रविवार का दिन होने पर भी बाजारों में रौनक बनी रही। जगह- जगह दुकानदारों ने राखी की स्टाल लगा रखी हैं। महिलाओं ने राखी की भी खासी खरीद की।
– सड़कों पर दिनभर बना रहा आवागमन
सुबह से ही सभी सड़कों पर वाहनों का आवागमन बना रहा। आम दिनों की अपेक्षा सड़कों पर वाहनों की संख्या तीन गु़ना ज्यादा देखने मेंं आई। यातायात पुलिस की ओर से भी वाहनों पर निगरानी रखी जा रही है। मेन परशुराम चौक पर वाहनों की ज्यादा संख्या की वजह से जाम की स्थिति भी बनी रही। महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए हैं। चौराहों पर पुलिस की तैनाती की जा रही है।
फोटो 39
बस स्टैंड रोड स्थित मिष्ठान भंडार में खरीदारी करते ग्राहक। संवाद
फोटो 40
शहर में सजी राखी की दुकान पर खरीदारी करतीं महिलाएं। संवाद
[ad_2]
Charkhi Dadri News: रक्षाबंधन पर बाजार हुआ गुलजार