[ad_1]
गांव रामलवास में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाता का मनोबल बढ़ाते अतिथि।
झोझूकलां। वंचित जनजाति ट्रस्ट एवं नेहरा सीएससी की ओर से गांव रामलवास में बुधवार को रक्तदान शिविर लगाया गया।
पूर्व सैनिक सूबेदार रूपराम नेहरा की याद में थल सेवा दिवस पर आयोजित इस शिविर में पूर्व स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। विनोद कुमार, पूर्व सैनिक सूरजभान नेहरा, बिशन सिंह आर्य और पवन कुमार ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर के सहयोजक संदीप नेहरा एवं भूपेंद्र आर्य ने बताया कि इस दौरान 26 युवाओं ने रक्तदान किया।
बिशन ने बताया कि 15 जनवरी 1949 को पहली बार केएन करिअप्पा को भारतीय थल सेना का अध्यक्ष बनाया गया था। तभी से थल सेना दिवस मनाया जाता है। ट्रस्ट के जिला प्रधान प्रधान पवन कुमार ने बताया कि रक्तदान परोपकार की भावना बढ़ाता है। आयोजन में पंचायत समिति के सदस्य हरीश शर्मा, मास्टर लीलाराम, पंच भूपेंद्र आर्य, मास्टर मनोज कुमार, मास्टर प्रकाश, रोशनलाल यादव, गुलाब सिंह, सत्यप्रकाश आर्य, यतेंद्र यादव, प्रवीण मनवीर आदि का सहयोग रहा।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: रक्तदान शिविर लगाया गया