{“_id”:”6803fcfa3b568f654f06fb43″,”slug”:”15-new-buses-of-euro-6-brand-will-be-included-in-the-fleet-within-a-week-of-allotment-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-135519-2025-04-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: यूरो-6 मार्का की 15 नई बसें आवंटित एक सप्ताह के अंदर बेड़े में होंगी शामिल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sun, 20 Apr 2025 01:13 AM IST
दादरी बस स्टैंड परिसर के बूथों पर खड़ी बसें।
Trending Videos
चरखी दादरी। जिले के यात्रियों की सुविधा में विस्तार करने के लिए परिवहन विभाग के बेड़े में 15 नई बसें शामिल होंगी। बसों की संख्या बढ़ने के बाद लंबे व लोकल रूटों पर सफर करने वाले यात्रियों को फायदा होगा। स्थानीय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डिपो को यूरो-6 मानक वाली 15 बसें आवंटित हो गई हैं ओर अगले सप्ताह तक बसें डिपो के बेड़े में शामिल हो जाएंगी।
Trending Videos
बता दें कि दादरी परिवहन डिपो में पहले से बसों की कमी बनी है। फिलहाल बेड़े में 101 बसें शामिल हैं जबकि प्रतिदिन 35 हजार यात्री बसों में सफर करते हैं। बसों की कमी के चलते यात्रियों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है। इसके मद्देनजर ही अब कुछ हद तक डिपो के बेड़े में बसों की कमी दूर करने के लिए 15 नई बसें आवंटित की गई हैं। नई बसें शामिल होने के बाद डिपो के बेड में शामिल बसों की संख्या 15 प्रतिशत बढ़कर 116 हो जाएगी। इसके अलावा किलोमीटर योजना के तहत भी डिपो से 15 बसों का संचालन किया जा रहा है।
डिपो अधिकारियों की माने तो एक सप्ताह के अंदर नई बसें दादरी पहुंचने की उम्मीद है। इसके तुरंत बाद आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर बसों को सड़कों पर उतार दिया जाएगा। नई बसें मिलने का फायदा लंबे और लोकल दोनों रूटों पर होगा। वहीं, बसों की कमी के चलते यात्रियों को जान जोखिम में डालकर पायदान पर खड़े होकर या छत पर बैठकर सफर नहीं करना पड़ेगा। अधिकारियों का कहना है कि नई बसों को रूटों पर चलाने की योजना भी तैयार की जा रही है।
#
[ad_2]
Charkhi Dadri News: यूरो-6 मार्का की 15 नई बसें आवंटित एक सप्ताह के अंदर बेड़े में होंगी शामिल