{“_id”:”6760771dc096b88f9b041734″,”slug”:”long-line-for-urea-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-128098-2024-12-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: यूरिया खाद के लिए दिनभर लगी रही लंबी कतार, 1500 बैग बांटे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अनाज मंडी में जमीदारा सोसायटी कार्यालय के बाहर खाद के लिए लगी किसानों की लाइन। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
चरखी दादरी। यूरिया खाद के लिए सोमवार को दिनभर लंबी लाइन लगी रही। जमीदारा सोसायटी कार्यालय में शाम चार बजे तक 1500 बैग खाद का वितरण किया गया। सोसायटी के पास 5000 बैग पहुंचे हैं, जिनमें से 3900 बैग बांटे जा चुके हैं। शुक्रवार को 780 एमटी खाद मंगवाई गई थी।
इस समय यूरिया खाद की सख्त जरूरत बनी हुई है। इस समय किसान सरसों व गेहूं में यूरिया का छिड़काव कर रहे हैं। गेहूं की पहली सिंचाई हो चुकी है। रेतीले भागों में दूसरी सिंचाई भी हो गई है। यूरिया के लिए किसान सुबह ही अनाज मंडी में जमीदारा सोसायटी कार्यालय के बाहर लाइन में लग गए। शाम चार बजे तक लाइन लगी रही।
सोसायटी के पास पांच हजार बैग आए थे, जिनमें से सोमवार को 1500 बैग बांटे गए। शनिवार को 2400 बैग बांटे गए थे। मंगलवार को भी खाद का वितरण किया जाएगा।
किसानों ने बताया कि 45 किलोग्राम का एक बैग 266 रुपये में दिया जा रहा है। एक किसान को आधार कार्ड पर पांच बैग दिए जा रहे हैं। ज्यादा क्षेत्र में बिजाई करने वाले किसानों को जरूरत के अनुसार पांच से ज्यादा बैग भी दिए जा रहे हैं। किसानों का कहना है कि इस माह ही खाद की जरूरत है। सरकार व विभाग को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद मंगवानी चाहिए।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: यूरिया खाद के लिए दिनभर लगी रही लंबी कतार, 1500 बैग बांटे