{“_id”:”67b4d5611fe844cabc0e11c4″,”slug”:”committee-formed-for-physical-facility-verification-on-eurise-portal-work-to-be-completed-by-march-5-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1003-131953-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: यूराइज पोर्टल पर भौतिक सुविधा सत्यापन के लिए कमेटी गठित, पांच मार्च तक पूरा करना होगा कार्य”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
कार्यालय में बैठक करते हुए डीईईओ नवीन नारा व मौजूद कलस्टर हेड।
चरखी दादरी। जिला शिक्षा विभाग की ओर से यूराइज पोर्टल पर जिला के सभी स्कूलों में मौजूद भौतिक सुविधाओं की जानकारी का सत्यापन किया जाएगा। इस दौरान पोर्टल पर सत्र 2024-25 में अंकित सुविधाएं और प्रत्यक्ष स्तर पर उपलब्ध सुविधाओं का सत्यापन होगा और इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी।इस संबंध में डीईईओ और कार्यवाहक डीपीसी नवीन नारा और एपीसी संदीप सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिलास्तरीय बैठक हुई।
Trending Videos
इसमें मंच संचालन सीपी हरमेंद्र सिंह ने किया। बैठक में सभी स्कूलों में सभी प्रकार के निर्माण कार्य, पानी, शौचालय, कक्षा कक्ष, बैंच समेत अन्य सुविधाओं पर बैठक की गई और डीपीसी ने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए। एपीसी संदीप सिंह ने बताया कि यूराइज पोर्टल पर स्कूल की भौतिक सुविधाओं का सत्यापन किया जाएगा। इस दौरान मिलने वाली गलतियां भी सुधारी जाएंगी। बैठक में दादरी बीईओ सज्जन सिंह, बौंदकलां कार्यकारी बीईओ रामचंद्र इंदोरा, तीनों खंडों से जेई, सभी 36 क्लस्टर से तकनीकी पर्सन मौजूद रहे।
कार्य के लिए तैयार की गई विशेष रूपरेखा
कार्य के लिए विशेष रुपरेखा तैयार की गई है। इसमें 20 फरवरी तक स्कूल मुखियाओं को अपने स्कूल की सुविधाओं का ब्योरा क्लस्टर कमेटी को देना होगा। इसके बाद 21 से 24 फरवरी तक क्लस्टर स्तर पर कमेटी जांच करेगी और फाइल आगे बढ़ाएगी। यहां खंड स्तर फाइल जांचेगा और अपना कार्य करेगा। इसके लिए 26 स 28 फरवरी तक डेडलाइन तय की गई है। इस कार्य के बाद सभी बीईओ अपने स्कूल हेड की बैठक लेंगे और प्रपत्र व आवश्यक निर्देश देंगे। इसके बाद अंतिम प्रपत्र जिला मुख्यालय भेजा जाएगा और जिला स्तरीय कमेटी इसकी जांच करेगी।
जानिये… किस स्तर पर बनी हैं कमेटी
विभाग की ओर से बैठक के बाद पहली कमेटी क्लस्टर स्तर पर वेरिफिकेशन कमेटी बनाई गई है। इसमें क्लस्टर हेड, एबीआरसी व कोई स्कूल हेड कमेटी में शामिल रहेगा। इसी तरह खंड स्तर पर दो कमेटी बनाई हैं, जिनमें एक टेक्निकल और दूसरी सत्यापन कमेटी गठित की गई है। इसमें तीन लोग ही शामिल किए गए हैं। अंतिम कमेटी जिला स्तर पर गठित की और इसमें बीईओ, बीआरसी व एक प्राचार्य को कमेटी सदस्य बनाया गया है।
—————सभी क्लस्टर की बैठक कर तकनीकी और खंड अधिकारियों को कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसका मुख्य उद्देश्य नए सत्र में स्कूलों में मिलने वाली खामियां भी दूर करवा सकें और विद्यार्थियों के लिए मौजूद सुविधाओं का डाटा एकत्र कर सकें। पांच मार्च अंतिम तिथि है और इस तिथि सभी गठित कमेटियों का कार्य करना होगा।
– नवीन नारा, डीईईओ व कार्यकारी डीपीसी, दादरी
#
[ad_2]
Charkhi Dadri News: यूराइज पोर्टल पर भौतिक सुविधा सत्यापन के लिए कमेटी गठित, पांच मार्च तक पूरा करना होगा कार्य