{“_id”:”6786b84068558b4a480a9c1d”,”slug”:”first-aid-methods-were-provided-to-the-youth-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-129897-2025-01-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: युवाओं को दी प्राथमिक उपचार पद्धतियों की जानकारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Wed, 15 Jan 2025 12:47 AM IST
चरखी दादरी। रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से उपायुक्त मुनीश शर्मा के दिशा-निर्देश व सोसायटी सचिव बलवान सिंह के मार्गदर्शन में मातृ-शिशु अस्पताल में प्राथमिक उपचार पद्धति प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष बक्शीराम सैनी ने कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में घायल व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा देकर उसकी जान बचाना प्रत्येक नागरिक का फर्ज बनता है। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी का यह शिविर प्राथमिक चिकित्सा के प्रति जागरूकता और जीवन रक्षा के प्रति नागरिकों को प्रशिक्षित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। इस दौरान काउंसलर चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि बैच में 30 विद्यार्थी हैं। वहीं, जगन्नाथ धनेटिया ने शिविर में भाग ले रहे युवाओं से स्वच्छता एवं श्रमदान की अपील की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकार रक्षक रोहतास शर्मा ने सेवा प्राधिकरण की कल्याणकारी योजनाओं व राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताया। इस अवसर पर शंकर दयाल, लेखाकार विजय शर्मा उपस्थित रहे।
Trending Videos
[ad_2]
Charkhi Dadri News: युवाओं को दी प्राथमिक उपचार पद्धतियों की जानकारी