in

Charkhi Dadri News: युवक पर फायरिंग करने का आरोपी काबू Latest Haryana News

[ad_1]

loader

Accused of firing on young man arrested

पुलिस गिरफ्त में युवक पर फायरिंग करने का आरोपी।



बौंदकलां। 4 नवंबर को मिसरी गांव निवासी युवक पर फायरिंग कर धमकी देने के आरोपी को बौंदकलां थाना पुलिस ने काबू कर लिया है। कोहलावास गांव से काबू किए गए आरोपी की पहचान मिसरी निवासी रोहित उर्फ कालू के रूप में हुई है। उसे पुलिस ने कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।

इसके अलावा आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई बाइक भी बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि मिसरी निवासी मोहित ने बौंदकलां थाना पुलिस को शिकायत दी थी। इसमें उसने बताया था कि चार नवंबर की रात वो पशुओं के लिए चारा लेकर पुराने घर से नए घर में आया था। जब नए घर के पास पहुंचा तो पीछे से बाइक आकर रुकी और किसी ने उसे आवाज दी। जब उसने पीछे देखा तो बाइक सवार गांव निवासी रोहित उर्फ गुल्लू था और उसने उस पर फायर कर दिया। गोली उसके दाहिने हाथ में लगी और बाद में अमन खन्ना ने भी उसे पैर में एक गोली मारी।

घायल ने बताया कि वह बचाव के लिए चिल्लाते हुए घर में घुस गया। शोर सुनकर उसके दोस्त बलराम व सचिन ने छत से देखा तो बाइक पर रोहित के अलावा अमन खन्ना व नकाबपोश युवक था। बाद में आरोपी उसे धमकी देकर चले गए। घायल होने पर उसके दोस्त उसे दादरी लेकर गए और वहां से चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया। मोहित ने बताया कि दो दिन पहले बस अड्डे पर उसकी अंकित उर्फ खोटा के साथ कहासुनी हुई थी और उसने जान से मारने की धमकी दी थी। इस घटना के बाद दिन रिंकू उर्फ काला ने घर के बाहर कई चक्कर लगाए। इस शिकायत पर थाना बौंदकलां पुलिस ने नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज किया था। अब पुलिस टीम ने एक आरोपी को काबू कर लिया है।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: युवक पर फायरिंग करने का आरोपी काबू

Hisar News: दिशा कमेटी की पहली बैठक में सांसद जयप्रकाश ने पूछा- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी 168975 से 83058 कैसे हो गए, बोले-संसद में उठाऊंगा मुद्दा Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: सर्व कर्मचारी संघ का त्रिवार्षिक सम्मेलन 29 को Latest Haryana News