{“_id”:”67be1b0b942bf96e2804c1a1″,”slug”:”chandvas-school-first-in-beautification-scheme-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-132384-2025-02-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: मुख्यमंत्री स्कूल सुंदरीकरण योजना में चांदवास स्कूल प्रथम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
खंडस्तर पर पहला स्थान मिलने पर खुशी जताते चांदवास राजकीय स्कूल के विद्यार्थी और शिक्षक।
झोझूकलां/कादमा। मुख्यमंत्री स्कूल सुंदरीकरण योजना में चांदवास राजकीय स्कूल ने खंडस्तर पर सराहनीय प्रदर्शन कर प्रथम स्थान पाया है। इसके तहत शिक्षा विभाग की ओर से इनाम स्वरूप चांदवास विद्यालय को 50,000 रुपये का बजट मिलेगा जो विकास और सुविधाओं पर खर्च किया जा सकेगा।
Trending Videos
जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस उपलब्धि पर स्कूल स्टाफ, विद्यार्थियों और स्कूल प्रबंधन समिति को बधाई दी है। विद्यालय के प्राचार्य हरिकिशन राणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभाग की ओर से अनुशासन, शैक्षिक स्तर, विद्यालय का हराभरा वातावरण, स्वच्छता आदि स्कूलों की विभिन्न गतिविधियों का आकलन किया जाता है। इन मानकों के आधार पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्लॉक बाढ़डा में सर्वोत्तम रहा।
विद्यार्थियों को दी गणित विषय की जानकारी
बौंदकलां। कस्बा स्थित राजकीय महाविद्यालय में गणित विभाग की ओर से मंगलवार को विस्तार व्याख्यान आयोजित किया गया। गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ. आशीष ने इसकी अध्यक्षता की। डॉ. अर्चना कुमारी के मार्गदर्शन में आयोजित इस व्याख्यान में गणित विषय का महत्व बताया गया। बाढड़ा कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कमल मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को सामाजिक जीवन में गणित का महत्व बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में गणित विषय लेने पर उपलब्ध विकल्प, कोर्स और पढ़ाई की जानकारी दी। गणित विभाग से योगिता ने भी मार्गदर्शन किया।
#
[ad_2]
Charkhi Dadri News: मुख्यमंत्री स्कूल सुंदरीकरण योजना में चांदवास स्कूल प्रथम