{“_id”:”67ae4297d662fcf78c007904″,”slug”:”demand-of-bus-depot-reached-to-cm-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-131667-2025-02-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: मुख्यमंत्री तक पहुंची बाढड़ा बस स्टैंड को सब डिपो का दर्जा देने की मांग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बाढड़ा एसडीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते उपमंडल के मौजिज लोग। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
बाढड़ा। बाढड़ा को बस सब डिपो का दर्जा देने की मांग अब मुखर होने लगी है। इस मांग को लेकर वीरवार दोपहर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एक मंच पर आए। इन्होंने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके जरिये बाढड़ा को जल्द बस सब डिपो का दर्जा देने की घोषणा करने और परिवहन सेवाओं में विस्तार की मांग की गई।
मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कार्यालय को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि चरखी दादरी जिले में बाढड़ा उपमंडल है। चरखी दादरी में परिवहन डिपो है। उपमंडल बाढड़ा में पचास से अधिक गांव शामिल हैं। इस समय बाढड़ा में बस स्टैंड जरूर बना हुआ है। यहां से लोकल व लंबे रूटों पर बस सुविधा नहीं है। गांवों में बसों का संचालन नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है।
इतना ही नहीं, लंबे रूट जयपुर, दिल्ली, हिसार, गुरुग्राम, खाटूश्याम, बालाजी व अन्य बड़े शहरों के लिए बस सुविधा नहीं है। क्षेत्र की आबादी को देखते हुए बाढड़ा में सब डिपो बनाया जाए।
ताकि, यात्रियों को सुविधा मिल सके। यहां के लोग काफी समय से इसकी मांग उठाते आ रहे हैं। बाढड़ा को सरकार सब डिपो का दर्जा दे। ताकि, यहां से लंबे व लोकल रूटों की बसों का संचालन हो सके।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: मुख्यमंत्री तक पहुंची बाढड़ा बस स्टैंड को सब डिपो का दर्जा देने की मांग