in

Charkhi Dadri News: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को पंजीकरण बिना चलती मिली लैब, संचालक पर केस दर्ज Latest Haryana News

[ad_1]


लैब में रिकॉर्ड की जांच करती स्वास्थ्य विभाग की टीम।

चरखी दादरी। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की कार्रवाई में एक लैब संचालक की खामियां उजागर हुई हैं। इन पर संज्ञान लेकर स्वास्थ्य विभाग ने शहर पुलिस थाने में संचालक पर केस दर्ज करवा दिया है। टीम में शामिल अधिकारियों की मानें तो लैब का क्लीनिक एस्टेब्लिसमेंट एक्ट के तहत पंजीकरण नहीं मिला, जबकि निरीक्षण के दौरान डॉक्टर भी मौजूद नहीं मिला।

Trending Videos

उप सिविल सर्जन डॉ. अंकुर नागर ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री उड़नदस्ता दादरी पहुंचा। उड़नदस्ते में शामिल अधिकारियों ने जनता डायग्नोस्टिक लैब पर कार्रवाई करने के लिए स्वास्थ्य विभाग से तालमेल किया। इसके बाद संयुक्त टीम लैब पर पहुंची। वहां लैब संचालक तिवाला निवासी जसपाल मौजूद मिला। डिप्टी सीएमओ अंकुर ने जब लैब में दस्तावेज जांचे तो क्लीनिक एस्टेब्लिसमेंट एक्ट के तहत पंजीकरण नहीं मिला, जबकि लैब चलाने के लिए यह अनिवार्य है।

डॉ. अंकुर ने बताया कि इसके अलावा कार्रवाई के दौरान कोई डाॅक्टर भी मौके पर नहीं मिला। नियमानुसार डॉक्टर की उपस्थिति भी अनिवार्य है। वहीं, लैब में जो जांच रिपोर्ट मिलीं, उन पर डाॅक्टर की जगह लैब टेक्नीशियन के हस्ताक्षर मिले और डाॅक्टर की मुहर व हस्ताक्षर नहीं थे। ऐसा करके लैब मालिक ने क्लीनिक एस्टेब्लिसमेंट एक्ट 2010 का उल्लंघन किया है। डॉ. अंकुर की ओर से दी गई शिकायत में कार्रवाई की सिफारिश की गई। इस संबंध में पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को पंजीकरण बिना चलती मिली लैब, संचालक पर केस दर्ज

पंजाब के 5 जिलों में धुंध का येलो अलर्ट:  चंडीगढ़ में गिरा तापमान; 27 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव, इलाके में बरसेंगे बादल – Amritsar News Chandigarh News Updates

पंजाब के 5 जिलों में धुंध का येलो अलर्ट: चंडीगढ़ में गिरा तापमान; 27 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव, इलाके में बरसेंगे बादल – Amritsar News Chandigarh News Updates

VIDEO : भिवानी के जू में मां गीता के साथ सिंघम और शेरा ने धूप में फरमाया आराम Latest Haryana News

VIDEO : भिवानी के जू में मां गीता के साथ सिंघम और शेरा ने धूप में फरमाया आराम Latest Haryana News