[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Thu, 15 Aug 2024 12:39 AM IST
रोहतक में आयोजित स्पर्धा में अंशिका को विजेता घोषित करते हुए रेफरी
चरखी दादरी। जिला निवासी मुक्केबाज अंशिका ने 7 से 11 अगस्त को एनबीए रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र की खिलाड़ी को शिकस्त देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके आधार पर खिलाड़ी का चयन एशियन चैंपियनशिप के लिए हुआ है। अंशिका श्योनाथ नंबरदार बॉक्सिंग अकेडमी में अभ्यास करतीं हैं।
कोच नेहा सांगवान ने बताया कि एशियन चैंपियनशिप 27 अगस्त से 10 सितंबर तक आबूधाबी में आयोजित की जाएगी। इसमें अंशिका 80 किलोग्राम भार वर्ग के तहत अपनी चुनौती पेश कर देश का प्रतिनिधित्व करेगी। अंशिका ने सभी मुकाबलों में आरएससी के आधार पर जीत हासिल की है। योगी पितांबर नाथ ने बुधवार को विजेता खिलाड़ी को आशीर्वाद दिया। इस दौरान मुख्य कोच कप्तान सिंह, संस्थापक मीर सिंह सांगवान, सचिव मनोज, अधिवक्ता देवेंद्र चाहार, जीतू खेड़ी, मोनू खेड़ी, धर्मबीर साहुवास, सोनी बामला, प्रधान अजीत, उप-प्रधान सागर ने खिलाड़ी को जीत की बधाई दी और चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: मुक्केबाज अंशिका का एशियन चैंपियनशिप के लिए चयन