[ad_1]
स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज गगन। स्रोत: कोच
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। दिल्ली के द्वारका में आयोजित राज्यस्तरीय बॉक्सिंग स्पर्धा में रुपाणा बॉक्सिंग क्लब के खिलाड़ी गगन ने सराहनीय प्रदर्शन किया। रिंग में गगन के मुक्के प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाजों पर जमकर बरसे और स्वर्ण पदक के साथ उन्होंने चैंपियनशिप का समापन किया। कोच कैलाश गिल की मानें तो दादरी लौटते ही गगन को सम्मानित किया जाएगा।
क्लब संचालक रघुवीर नंबरदार और मुख्य कोच कैलाश गिल ने बताया कि हाल ही में दिल्ली के द्वारका में 8 से 14 दिसंबर तक एलाइट मैन एंड वुमैन दिल्ली स्टेट बाॅक्सिंग चैंपियनिशप का आयोजन किया गया। स्पर्धा में रूपाणा बॉक्सिंग क्लब के मुक्केबाज गगन ने 65 से 70 किलोग्राम भारवर्ग में चुनौती पेश की। खिताबी मुकाबले के समापन तक गगन ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा और प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाजों को धूल चटाई।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: मुक्केबाजी में गगन ने प्रतिद्वंद्वियों को चटाई धूल