{“_id”:”67aba64ceb65d12a510de890″,”slug”:”mother-murderer-taken-on-remand-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-131563-2025-02-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: मां के हत्यारोपी बेटे को पुलिस ने लिया एक दिन के रिमांड पर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मां का हत्यारोपी बेटा सुनील। स्रोत: विभाग
क्राइम फॉलोअप:
Trending Videos
लोहरवाड़ा निवासी सुनील ने रविवार शाम घर पर गोली मारकर की थी मां की हत्या, सोमवार शाम पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। गोली मारकर मां की हत्या करने के आरोपी बेटे सुनील को सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। उसे पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। वहीं, सूत्रों की मानें तो आरोपी भी चोटिल है। इसके चलते मंगलवार को उसे उपचार के लिए रोहतक पीजीआई ले जाया गया। वहां से लौटने के बाद पुलिस हत्याकांड के संबंध में उससे पूछताछ करेगी।
रविवार शाम लोहरवाड़ा निवासी पूर्व सैनिक सुनील ने पहले घर पर हवाई फायर किए और उसके बाद बाथरूम से बाहर आईं मां चंद्रो देवी को गोली मार दी। गोली लगने से घायल चंद्रो देवी को उपचार के लिए दादरी नागरिक अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं, सोमवार को दोपहर में पुलिस ने मृतका की पुत्रवधू और आरोपी सुनील की पत्नी सुनील की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर शाम को ही सुनील को काबू कर लिया था।
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि आरोपी सुनील को सदर थाना पुलिस टीम ने मंगलवार सुबह कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपी के पास दो लाइसेंसी हथियार थे। इनमें से एक डोगा और 6 कारतूस पुलिस उससे बरामद कर चुकी है।
फोटो 41
मां का हत्यारोपी बेटा सुनील। स्रोत : विभाग
[ad_2]
Charkhi Dadri News: मां के हत्यारोपी बेटे को पुलिस ने लिया एक दिन के रिमांड पर