{“_id”:”676865690c1c0f173109fe04″,”slug”:”women-protested-for-water-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-128515-2024-12-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: महिलाओं ने पानी के लिए हाथ में मटके लेकर किया प्रदर्शन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पेयजल से त्रस्त लोहारू रोडवासी हाथो में मटका लेकर प्रदर्शन करते हुए।
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
चरखी दादरी। लोहारू रोड के नागरिकों को पेयजल की आपूर्ति न होने पर खासा परेशान होना पड़ रहा है। पिछले सप्ताह से पेयजल की आपूर्ति नहीं हुई है। इसे लेकर रविवार को महिलाओं ने समाज सेवी रिंपी फोगाट की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया। संबंधित विभाग के अधिकारियों व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
रिंपी फोगाट ने बताया कि सप्ताह भर से पानी न आने के चलते लोग टैंकर खरीद कर प्यास बुझा रहे हैं। एक टैंकर की कीमत 550 रुपये तक है। इस महंगाई में आमजन को पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। सर्दी के मौसम में यह हाल है तो गर्मियों में तो बेहाल होगा।
रिंपी ने कहा कि हर बात पर बड़ी बयानबाजी करने वाले विधायक इस दिशा में गहरी नींद सो रहे हैं। अब तक दादरी हलके के लोग अपने हिस्से के नहरी पानी के लिए तरस रहे हैं। यह विधायक की कमजोरी, लापरवाही व सुस्त रवैये को दर्शाता है।
रिंपी फोगाट ने आरोप लगाया कि प्रशासन की अनदेखी के कारण लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। नगर में लोहारू रोड के लोग पेयजल आपूर्ति को लेकर जिस तरह से तरस रहे हैं, ये हालात कई बार अन्य कॉलोनियों में भी बन जाते हैं। ऐसे में अगर जन स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे में इस समस्या का समाधान नहीं करता है तो कड़ा कदम उठाएंगे। आम आदमी पार्टी स्थानीय नागरिकों को साथ लेकर प्रदर्शन करेगी।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: महिलाओं ने पानी के लिए हाथ में मटके लेकर किया प्रदर्शन