[ad_1]
जिला प्रशासन के निर्देशों पर बूथ लेवल अधिकारी ने शुरू किया पर्ची वितरण कार्य, 30 सितंबर तक पूरा होगा कार्य
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। जिले में विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन कार्यालय की ओर से सभी मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता सूचना पर्ची वितरित की जाएगी। संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों ने ये पर्ची वितरित करने का कार्य शुरू कर दिया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर चुनाव कार्यालय की ओर से सभी मतदाताओं को उनके घर पर फोटोयुक्त मतदाता सूचना पर्ची पहुंचाई जाएगी। सभी बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर इस कार्य को पूरा करेंगे।
उन्होंने बताया कि बीएलओ की ओर से वितरित की जाने वाली यह पर्ची केवल संबंधित मतदाता या उसके परिवार के सदस्य को ही वितरित की जाएगी। किसी पड़ोसी या अन्य व्यक्ति को फोटोयुक्त मतदाता सूचना पर्ची नहीं दी जाएगी। मतदान के दिन पांच अक्तूबर से पांच दिन पहले यह काम पूरा किया जाना है।
उन्होंने बताया कि मतदान के दिन प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाता सहायता केंद्र कार्य करेगा, जहां उस मतदान केंद्र का संबंधित बीएलओ उपस्थित रहेगा। जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के 484 मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है।
– जिले में 4.05 लाख मतदाता
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 40,50,536 है। इनमें 2,13,983 पुरुष और 1,91,552 महिला मतदाता हैं। दादरी विधानसभा क्षेत्र में 2,08, 322 मतदाता और बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में 1, 97,214 मतदाता हैं। दादरी विधानसभा में 98,376 महिला और 1,09,946 पुरुष मतदाता हैं। बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में 93,176 महिला और 1,04,037 पुरुष मतदाता हैं।
फोटो 21
मतदाता सूची का डमी फोटो। स्रोत : इंटरनेट
[ad_2]
Charkhi Dadri News: मतदाताओं को वितरित की जाएंगी फोटोयुक्त मतदाता सूचना पर्ची