{“_id”:”67990ea1cad4a0713500400f”,”slug”:”subedar-sumer-became-the-winner-in-the-race-of-elders-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-130743-2025-01-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: मटकी दौड़ में चमेली और बुजुर्गाें की दौड़ में सूबेदार सुमेर बने विजेता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
गांव डांडमा में खेल प्रतिभाओं और भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित करते प्रोफेसर तृशिला वर्मा व सरप
बाढड़ा। गांव डांडमा में आयोजित कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों, खिलाड़ियों व अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। सरपंच आनंद श्योराण की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर डाॅ. तृशिला वर्मा पहुंची। इस दौरान आयोजित मटकी दौड़ में चमेली और बुजुर्गाें की दौड़ में सूबेदार सुमेर सिंह विजेता बने।
Trending Videos
#
तृशिला ने कहा कि हर आदमी खुद व अपने परिवार के विकास में लगा हुआ है। समाज में प्रत्येक व्यक्ति को परोपकार की भावना से काम करना चाहिए। बुजुर्गाें व युवाओं ने सेना में भर्ती होकर राष्ट्रसेवा का अमिट उदाहरण दिया है। हमें अपनी पीढ़ी को संस्कारयुक्त वातावरण में उच्च शिक्षा देकर समाज को मजबूत करना चाहिए।
इस दौरान वृद्धों की दौड़ में सूबेदार सुमेर सिंह प्रथम, कप्तान भगत सिंह दूसरे स्थान पर रहा। मटका दौड़ में चमेली प्रथम व मुकेश देवी दूसरे स्थान पर रहीं। नींबू दौड़ में चमेली प्रथम व कमलेश देवी द्वितीय रहीं। इस अवसर पर महंत भूपेंद्र गिरी महाराज, रतनसिंह डांडमा, पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण, सरपंच आनंद श्योराण, कप्तान भगत सिंह, पंच संजय कुमार, बीडीसी रघबीर सिंह, कोच अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: मटकी दौड़ में चमेली और बुजुर्गाें की दौड़ में सूबेदार सुमेर बने विजेता