[ad_1]
चरखी दादरी। दादरी पुलिस ने भिवानी की बैंक कॉलोनी निवासी युवक को 1.36 किलो अफीम के साथ पकड़ा है। आरोपी अभिषेक को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।
डीएसपी हेडक्वार्टर धीरज कुमार ने बताया कि दादरी पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि भिवानी की बैंक कॉलोनी निवासी अभिषेक मादक पदार्थ की तस्करी करता है। फिलहाल वो खेप सप्लाई करने आया हुआ है और फिलहाल पैंतावास कलां अड्डे पर खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान भिवानी की बैंक कॉलोनी निवासी अभिषेक के रूप में बताई।
उसके पास मादक पदार्थ होने का शक होने के कारण ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर एसडीओ जितेंद्र सिंह को मौके पर बुलाया गया। उनकी मौजूदगी में अभिषेक के बैग की तलाशी लेने पर पॉलीथिन में 1.36 किलो अफीम बरामद हुई। इसके तुरंत बाद पुलिस टीम ने आरोपी को दबोच लिया और मादक पदार्थ अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद उसे दादरी सदर थाना लाया गया और वहां उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
बिहार निवासी धीरेंद्र से खरीदी अफीम
आरोपी अभिषेक ने प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में बताया कि वो अफीम बिहार के गोपालगंज निवासी धीरेंद्र से खरीदकर लाया था। अब पुलिस धीरेंद्र को गिरफ्तार कर जांच आगे बढ़ाएगी। वहीं, डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि अफीम की कीमत उसकी गुणवत्ता के आधार पर है।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: भिवानी के तस्कर को 1.36 किलो अफीम के साथ पकड़ा


