[ad_1]
– झिंझर गांव निवासी घायल कलाकार के बयान पर पुलिस ने आरोपी युवक पर दर्ज किया मामला, 10 अक्तूबर शाम की है घटना
संवाद न्यूज एजेंसी
बौंदकलां। गांव झिंझर में एक शराबी ने गाड़ी से भाजपा का झंडा न हटाने पर एक हरियाणवी गायक पर हमला कर दिया। इससे पहले उसने गाड़ी तोड़ने की धमकी भी दी। हमले में घायल गायक के बयान पर पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में दीपक ने बताया कि 10 अक्तूबर को सायं 3:15 बजे उसके घर के पास कुछ आवाज आ रही थी। आवाज का पता लगाने के लिए वह अपनी मां व बहन के साथ बाहर आया। इस दौरान झज्जर जिला निवासी एक युवक शराब के नशे में था। गली में बंद पड़े एक घर का ताला तोड़ रहा था। ताला तोड़ते पकड़े जाने पर आरोपी उनसे गाली-गलौज करने लगा।
दीपक ने बताया कि गली में खड़ी उनकी गाड़ी पर भाजपा का झंडा व पोस्टर लगा देख आरोपी और भड़क गया। उसने भाजपा का झंडा न हटाने पर गाड़ी तोड़ने की धमकी दी। गाड़ी पर फेंकने के लिए पत्थर उठाकर खड़ा हो गया। जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो मारपीट की। इसके बाद आरोपी उसे झंडा न हटाने पर धमकी देकर चला गया।
बाद में दीपक ने डायल 112 को मौके पर बुलाया और बौंदकलां सीएचसी में जाकर उपचार कराया। अब उसने पुलिस से आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है।
वर्सन:
इस संबंध में घायल के बयान पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घायल पक्ष ने जो आरोप लगाए हैं, उनकी जांच की जाएगी और जो तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-पवन कुमार, पुलिस प्रवक्ता
फोटो 01
सिविल अस्पताल में पहुंचा झिंझर निवासी घायल दीपक। संवाद
[ad_2]
Charkhi Dadri News: भाजपा का झंडा न हटाने पर गायक को दी गाड़ी तोड़ने की धमकी, रोकने पर पीटा