[ad_1]
दो माह से अवकाश पर है झोझूकलां बैंक शाखा का एक क्लर्क, गनमैन और चपरासी की तैनाती तक नहीं
अकेले मैनेजर के कंधों पर तमाम व्यवस्थाएं, सभी उपभोक्ताओं के चाहकर भी नहीं कर पाए रहे काम
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी/झोझूकलां। कस्बा स्थित दी भिवानी केंद्रीय सहकारी समिति शाखा में कर्मचारियों की कमी काफी खल रही है। उच्चाधिकारियों की ओर से इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दूसरी ओर कर्मचारियों की कमी से बैंक शाखा से उपभोक्ताओं को बिन काम करवाए खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
बता दें कि वर्तमान में बैंक में तीन ही कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसमें एक प्रबंधक व दो क्लर्क हैं। इनमें से एक क्लर्क अनुमति से अवकाश पर है जबकि दूसरा क्लर्क शाखा पर नहीं पहुंच रहा है। प्रबंधक अकेले कुल कार्यभार संभाल रहे हैं। शाखा की कंप्यूटर की साइट एक क्लर्क व प्रबंधक की आईडी से खुलती है। लेकिन, क्लर्क के न आने से प्रबंधक कंप्यूटर नहीं खोल पा रहे हैं।
वहीं, प्रतिदिन पांच से दस ग्रामीण काम के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन, काम न होने के कारण लौट जा रहे हैं। शुक्रवार को भी आसपास के गांवों के लोग पहुंचे, लेकिन, काम न होने के कारण खाली हाथ लौट गए। शाखा में पेंशन देने, किस्त भरने व अन्य वित्तीय लेनदेन होता है। कर्मचारियों की कमी से व्यवस्था ठप है। दो माह से कोई काम नहीं पा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन व संबंधित विभाग से जल्द शाखा का दौरा कर जांच करने और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
– लोगों की परेशानी उन्हीं की जुबानी
गाड़ी की किस्त भरने के लिए बैंक में आया था, लेकिन काम नहीं हो पाया। बैंक कर्मचारी के दो माह से अनुपस्थित रहने से मैं किस्त नहीं भर पा रहा हूं।
-संजीव कुमार, उपभोक्ता
– कर्मचारियों के बिना काम नहीं हो रहा है। पेंशन लेने आते हैं तो भी प्रबंधक ही अकेला वितरण करते हैं। इससे काम होने में काफी समय लग जाता है।
-प्रदीप कुमार, उपभोक्ता
– शुक्रवार को शाखा में अपनी मां की पेंशन लेने गया था, लेकिन, कर्मचारी न होने के कारण पेंशन नहीं मिली। अब सोमवार को ही कोई क्लर्क आएगा तो पेंशन मिल पाएगी।
-बिट्टू, उपभोक्ता
– दुकान के सामान के लिए रुपयों की जरूरत थी। इसलिए रुपये निकलवाने के लिए बैंक शाखा में आया था। कर्मचारी नहीं हैं। यहां से खाली हाथ वापस जाना पड़ेगा।
-सुनील, उपभोक्ता
वर्सन:
स्टाफ की कमी है। इसके चलते उपभोक्ताओं को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उच्चाधिकारियों के संज्ञान में यह मामला है।
-गजे सिंह, झोझूकलां शाखा प्रबंधक, दी भिवानी केंद्रीय सहकारी समिति
फोटो- 30
झोझूकलां सहकारी बैंक शाखा में मौजूद प्रबंधक। संवाद
फोटो – 31
संजीव कुमार।
फोटो – 32
प्रदीप कुमार।
फोटो- 33
बिट्टू।
फोटो- 34
सुनील।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: बैंक शाखा में स्टाफ की कमी, उपभोक्ता झेल रहे परेशानी