in

Charkhi Dadri News: बुनियाद विद्यार्थियों के लिए जारी होगा 8.93 लाख का बजट, विभाग ने भेजा प्रस्ताव Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: बुनियाद विद्यार्थियों के लिए जारी होगा 8.93 लाख का बजट, विभाग ने भेजा प्रस्ताव  Latest Haryana News

[ad_1]

चरखी दादरी। जिले में बुनियाद मिशन के तहत पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए विभाग जल्द 8.93 लाख का बजट जारी करेगा। इसके लिए जिला अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को डिमांड भेजी है। आगामी 20 दिनों में बजट जारी होने की संभावना जताई जा रही है।

Trending Videos

सरकार की ओर से मिशन बुनियाद कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाई जा रही है। इसमें केवल होनहार विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विद्यार्थियों की ड्रेस, पाठ्य सामग्री व आवागमन का खर्च विभाग स्वयं वहन करता है। विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर उन्हें अंग्रेजी माध्यम से उच्च गुणवत्ता की पढ़ाई करवाई जाती है।

सत्र 2024 से 26 के विद्यार्थियों के लिए हर माह विभाग की ओर से ड्रेस, पाठ्य सामग्री व परिवहन खर्च की राशि दी जाती है। अब तक विद्यार्थियों को दिसंबर माह तक की खर्च राशि मिल पाई है। इसके बाद से किसी भी विद्यार्थी को कोई बजट राशि नहीं मिली। हालांकि, मार्च माह में सभी विद्यार्थियों के लिए खर्च राशि विभाग के पास आई थी, लेकिन, वित्त वर्ष होने के कारण लैप्स हो गई। इसके चलते विद्यार्थी इस सुविधा वंचित हैं।

अब विभाग की ओर से सभी खंडों में बुनियाद के तहत पढ़ रहे विद्यार्थियों के खर्च का एस्टीमेट तैयार कर उच्च अधिकारियों के पास भेजा गया है। अधिकारियों का कहना है कि आगामी 20 दिनों में सभी विद्यार्थियों को उनका खर्च मिल जाएगा।

किस खंड के विद्यार्थियों के लिए बनाया कितना बजट

बुनियाद खंड कोऑर्डिनेटर पूजा श्योराण ने बताया कि दादरी खंड के विद्यार्थियों के लिए 6,88,931 रुपये की राशि दी जाएगी। इसमें कक्षा नौवीं का 4,00,431 जबकि 10वीं का 2,88,500 रुपये बजट बनाया गया है। इसी तरह, बौंदकलां खंड के 1,41,028 में से कक्षा नौवीं के लिए 95,236 और दसवीं के लिए 45,792 रुपये राशि की डिमांड भेजी है। वहीं, बाढड़ा के लिए 63,090 रुपये में से कक्षा नौवीं के लिए 29,570 रुपये जबकि कक्षा दसवीं के लिए 33,520 रुपये की राशि जारी करने का प्रस्ताव भेजा गया है।

विभाग की ओर से तीनों खंडों के विद्यार्थियों के लिए 8.93 लाख रुपये बजट बनाया गया था। हालांकि, विभाग ने बजट जारी किया, लेकिन, वित्त वर्ष होने के कारण बजट राशि वापस चली गई। अब राशि जारी करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही बजट राशि जारी होने की उम्मीद है।

-वीनू शर्मा, डीएसएस एवं नोडल अधिकारी, मिशन बुनियाद

[ad_2]
Charkhi Dadri News: बुनियाद विद्यार्थियों के लिए जारी होगा 8.93 लाख का बजट, विभाग ने भेजा प्रस्ताव

Mahendragarh: मकान मालिक ने पुलिस को दी शिकायत, ज्वलनशील पदार्थ से किया गया है मेरे घर में विस्फोट  haryanacircle.com

Mahendragarh: मकान मालिक ने पुलिस को दी शिकायत, ज्वलनशील पदार्थ से किया गया है मेरे घर में विस्फोट haryanacircle.com

मकान मालिक ने पुलिस को दी शिकायत, ज्वलनशील पदार्थ से किया गया है मेरे घर में विस्फोट  haryanacircle.com

मकान मालिक ने पुलिस को दी शिकायत, ज्वलनशील पदार्थ से किया गया है मेरे घर में विस्फोट haryanacircle.com