चरखी दादरी/बाढड़ा। गांव कारीदास स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में कक्षा तत्परता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण ने सीआरपी गतिविधियों का अवलोकन किया। बच्चों के साथ पौधारोपण किया।
Trending Videos
स्कूल पहुंचने पर प्रभारी अनिल कुमार, मास्टर रविंद्र व स्टाफ ने बीईओ का स्वागत किया। इस दौरान मास्टर सुंदरपाल फोगाट ने खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण को गतिविधियों की जानकारी दी। बीईओ जलकरण ने विद्यार्थियों के किए जा रहे कामों का निरीक्षण किया।
उनके कार्यों की सराहना की। उनके सवालों का जवाब दिया। साथ ही जीवन में शिक्षा के साथ अपने अंतर में छिपे हुनर को तराशने का भी आह्वान किया। उन्होंने भविष्य निर्माण के लिए अनेक संभावनाओं की जानकारी दी। अपना लक्ष्य तय कर पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
#
इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि बलजीत फोगाट, पंच बजरंग, सुंदर सिंह, नरेश कुमार, सतबीर आदि मौजूद रहे।
उधर, खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण ने गांव काकड़ोली सरदारा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पेयजल व शौचालय समेत कक्ष में मुहैया कराई गईं सुविधाएं जांचीं।
इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की डायरी का अवलोकन किया। इस अवसर पर शिक्षा निदेशक के आदेशानुसार प्रवेश उत्सव समारोह का आयोजन किया गया । इसमें झांकी निकाल कर सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने रिक्त पद पर स्थानांतरण होने तक कोई आंतरिक व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। विद्यालय प्राचार्य जोगिंद्र सिंह ने बीईओ का स्वागत किया।
#
[ad_2]
Charkhi Dadri News: बीईओ ने देखीं कक्षा तत्परता की गतिविधियां