{“_id”:”67feb8d3a3c41009040f943d”,”slug”:”linic-found-running-without-degree-and-license-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1003-135306-2025-04-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: बिना डिग्री और लाइसेंस चलता मिला क्लीनिक, पुलिस को साैंपे चार आरोपी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Wed, 16 Apr 2025 01:21 AM IST
क्लीनिक में कार्रवाई करते स्वास्थ्य विभाग के ड्रग्स कंट्रोलर अधिकारी डॉ. तरुण कुमार।
Trending Videos
चरखी दादरी। शहर के लोहारू रोड पर बिना लाइसेंस और डिग्री पर क्लीनिक के संचालन की शिकायत मिली है। इसकी पुष्टि के लिए स्वास्थ्य विभाग और ड्रग्स कंट्रोलर की टीम ने पुलिस बल के साथ छापा मारा। इस दौरान टीम को वहां बिना लाइसेंस और डिग्री के मरीजों का उपचार होता मिला। विभागीय टीम ने कुछ सामान जब्त कर मौके पर मिले चार व्यक्तियों को पुलिस के हवाले कर दिया।
Trending Videos
स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि लोहारू पर एक झोलाछाप फर्जी तरीके से उपचार कर लोगों से रुपये ऐंठ रहा है। इस सूचना के आधार पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप कुमार और ड्रग्स कंट्रोलर अधिकारी डॉ. तरुण कुमार ने मंगलवार को पुलिस टीम के साथ इस क्लीनिक पर छापा मारा। यह टीम दोपहर एक बजे मौके पर पहुंची तो क्लीनिक पर चार कर्मचारी मिले।
इस टीम ने क्लीनिक पर कार्यरत लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। टीम ने उनके लाइसेंस और डिग्री दिखाने के लिए कहा तो चारों में से कोई भी पेश नहीं कर सका। इसलिए टीम ने चारों को पुलिस के हवाले कर दिया। टीम ने अपनी कार्रवाई जारी रख शाम छह बजे तक मौके पर मिलीं दवाओं अन्य सामान की जांच की। उसी दौरान टीम को मौके पर दवाएं बनाने का कच्चा माल मिला। एक रजिस्टर मिला और इसमें कुछ मरीजों के नाम अंकित थे। कुछ दवाएं जब्त की गईं हैं।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: बिना डिग्री और लाइसेंस चलता मिला क्लीनिक, पुलिस को साैंपे चार आरोपी