in

Charkhi Dadri News: बिजली समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने देर रात दादरी-रोहतक मुख्यमार्ग पर लगाया जाम Haryana Circle Charkhi Dadri News

Charkhi Dadri News: बिजली समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने देर रात दादरी-रोहतक मुख्यमार्ग पर लगाया जाम Haryana Circle Charkhi Dadri News

[ad_1]

सांवड़ के ग्रामीणों ने दादरी-रोहतक मुख्यमार्ग पर 15 मिनट तक लगाया जाम, डायल 112 टीम के समझाने पर माने ग्रामीण

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी/बौंदकलां। बिजली समस्या से त्रस्त सांवड़ के ग्रामीणों ने शुक्रवार रात दादरी- रोहतक मुख्यमार्ग पर जाम लगा दिया। इसकी सूचना मिलने पर डायल 112 टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को आश्वासन देकर करीब पंद्रह मिनट बाद ही जाम खुलवा दिया। वहीं, ग्रामीणों ने बिजली निगम अधिकारियों से समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है।

दरअसल, सांवड़ गांव में बिजली कई दिनों से बिजली समस्या बनी है। ग्रामीणों का आरोप है कि 24 घंटे के अंदर कई कट लगते हैं। शुक्रवार को तो हाल और भी बुरा रहा। उनका कहना है कि रात 11:15 बजे तक भी बिजली समस्या का समाधान न होने पर साढ़े 11 बजे उन्हें मजबूरीवश दादरी-रोहतक मुख्यमार्ग पर जाम लगाना पड़ा। वहीं, जाम लगाने के पांच मिनट बाद ही डायल 112 टीम मौके पर पहुंच गई।

टीम ने तत्काल ग्रामीणों से बातचीत कर जाम लगाने का कारण पूछा और इसके बाद उच्चाधिकारियों को सूचित किया। वहीं, डायल 112 टीम ने प्रदर्शनकारी खेमे से बातचीत की और जल्द बिजली समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन देकर रोड से हटने की अपील की। इसके बाद ग्रामीण मान गए और पंद्रह मिनट बाद ही 11:45 पर उन्होंने जाम खोल दिया। इसके बाद गांव में बिजली आपूर्ति भी बहाल हो गई।

– बारिश के मौसम में हालात विकट

ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के मौसम में तो बिजली आपूर्ति का हाल और बुरा हो गया है। बिजली के कट ज्यादा और आपूर्ति कम होने से उनके काम प्रभावित हैं। बिजली निगम अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है और लोग समस्याओं से त्रस्त हैं।

– वाहन चालकों को हुई परेशानी

रोहतक-दादरी मुख्य मार्ग पर रात को भारी वाहनों का ज्यादा आवागमन रहता है। रात के समय 15 मिनट तक लगे जाम से रोड पर वाहनों की कतार लग गई। वाहन चालकों को भी 15 से 20 मिनट तक परेशानी का सामना करना पड़ा।

फोटो 06

सांवड़ के समीप जाम लगाने वाले लोगों को समझाते पुलिसकर्मी। संवाद

[ad_2]
Charkhi Dadri News: बिजली समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने देर रात दादरी-रोहतक मुख्यमार्ग पर लगाया जाम

मन विचलित हो जाए तो करें भ्रामरी प्राणायाम : स्वामी सच्चिदानंद Haryana Circle Charkhi Dadri News

मन विचलित हो जाए तो करें भ्रामरी प्राणायाम : स्वामी सच्चिदानंद Haryana Circle Charkhi Dadri News

Sebi chief Madhabi Buch, husband deny Hindenburg allegations as ‘baseless’ Business News & Hub

Sebi chief Madhabi Buch, husband deny Hindenburg allegations as ‘baseless’ Business News & Hub