in

Charkhi Dadri News: बिजली शेड्यूल बदलवाने के लिए ग्रामीणों ने रूदड़ोल सब स्टेशन पर जड़ा ताला Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: बिजली शेड्यूल बदलवाने के लिए ग्रामीणों ने रूदड़ोल सब स्टेशन पर जड़ा ताला  Latest Haryana News

[ad_1]


रूदड़ोल बिजली सब स्टेशन के बाहर रोष प्रदर्शन करते ग्रामीण। संवाद

– जेई ने प्रदर्शनकारी खेमा से बातचीत कर दो घंटे बाद खुलवाया ताला, जल्द शेड्यूल में बदलाव करने का दिया आश्वासन

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी/कादमा। बिजली आपूर्ति के शेड्यूल से असंतुष्ट ग्रामीणों ने बुधवार को रूदड़ोल बिजली सब स्टेशन पर ताला जड़ दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने बिजली सब स्टेशन परिसर के गेट के समीप ही धरना दिया। वहीं, प्रदर्शन व तालाबंदी की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जेई ने प्रदर्शनकारी खेमे से बातचीत की। उन्हें जल्द शेड्यूल में बदलाव का आश्वासन देकर ताला खुलवाया। इसके बाद प्रदर्शनकारी खेमा लौट गया।

रूदड़ोल के ग्रामीण सर्दी के मौसम में खेतों के बिजली शेड्यूल से संतुष्ट नहीं हैं। उनका आरोप है कि कई दफा बिजली निगम के अधिकारियों से शेड्यूल में बदलाव की मांग कर चुके हैं, लेकिन, अब तक निगम अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। इससे खफा ग्रामीण बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे लामबंद हुए और बिजली सब स्टेशन पहुंच गए।

#

वहां आते ही उन्होंने 33 केवी सब स्टेशन के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और वहीं धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारी खेमे ने बिजली निगम के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया और बिजली आपूर्ति शेड्यूल में बदलाव की मांग की। वहीं, सब स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों ने तत्काल मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद करीब साढ़े 12 बजे जेई प्रवेश राठी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर प्रदर्शन का कारण पूछा।

इस पर ग्रामीणों ने उनके समक्ष अपनी मांग रखी। जेई ने मांग सुनने के बाद जल्द ही इसे पूरा करने का आश्वासन दिया और ग्रामीणों से ताला खोलने की अपील की। इसके बाद ग्रामीण मान गए और दोपहर करीब एक बजे उन्होंने ताला खोल दिया।

– ग्रामीण बोले : हम झेल रहे परेशानी, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

ग्रामीण धर्मवीर, बच्चन सिंह आर्य, राजपाल, जयभगवान व वीरपाल आदि ने बताया कि मौजूदा बिजली शेड्यूल से वे असंतुष्ट हैं। कई बार वे निगम अधिकारियों से इसमें बदलाव की मांग कर चुके हैं। लंबा समय बीतने के बाद भी सर्दी में बिजली आपूर्ति का शेड्यूल नहीं बदला गया। इससे उन्हें बुधवार को रोष प्रदर्शन करना पड़ा।

– रात के बजाय दिन में बिजली आपूर्ति की मांग

मौके पर पहुंचे जेई प्रवेश राठी को ग्रामीणों ने बताया कि बिजली निगम इस समय ट्यूबवेल की बिजली आपूर्ति रात 9 से सुबह 4 बजे तक कर रहा है। यह समय किसानों को रास नहीं आ रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि ट्यूबवेल की लाइन में बिजली आपूर्ति सुबह 9 से शाम 4 बजे तक की जाए। जेई ने जल्द ही इसी अनुसार आपूर्ति करने का आश्वासन दिया।

फोटो 03

रूदड़ोल बिजली सब स्टेशन के बाहर रोष प्रदर्शन करते ग्रामीण। संवाद

फोटो 04

ग्रामीणों की ओर से बंद किया गया बिजली सब स्टेशन का गेट। संवाद

[ad_2]
Charkhi Dadri News: बिजली शेड्यूल बदलवाने के लिए ग्रामीणों ने रूदड़ोल सब स्टेशन पर जड़ा ताला

Sirsa News: केमिकल कंपनी के चालक ने साथियों के साथ मिलकर की 4 करोड़ की धोखाधड़ी, केस दर्ज Latest Haryana News

Sirsa News: केमिकल कंपनी के चालक ने साथियों के साथ मिलकर की 4 करोड़ की धोखाधड़ी, केस दर्ज Latest Haryana News

Bhiwani News: वैश्य महाविद्यालय में वार्षिक पत्रिका भवानी के सत्र 2023-24 का विमोचन Latest Haryana News

Bhiwani News: वैश्य महाविद्यालय में वार्षिक पत्रिका भवानी के सत्र 2023-24 का विमोचन Latest Haryana News