{“_id”:”685ee86d483f528e0d0f77da”,”slug”:”a-young-man-died-of-electric-shock-while-earthing-an-electric-pole-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1003-139555-2025-06-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: बिजली पोल की अर्थिंग कर रहे युवक की करंट लगने से मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sat, 28 Jun 2025 12:22 AM IST
दादरी नागरिक अस्पताल में शवगृह से बाहर निकलते हुए मृतक संजय के परिजन।
चरखी दादरी/झोझूकलां। गांव आदमपुर में बिजली पोल की अर्थिंग कर रहे एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक संजय (34) झुंझुनू जिला के गांव बुढ़नपुर का निवासी था। अब झोझूकलां थाना पुलिस ने मृतक के पिता शेर सिंह के बयान पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की है।
Trending Videos
जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र मोहन ने बताया कि संजय खेती करता था और दो दिन पहले ही अपने गांव के एक युवक के साथ आदमपुर में आया था। वीरवार को सायं करीब 4 बजे आदमपुर में हाईवे के पास 11 हजार वोल्टेज के बिजली पोल की अर्थिंग कर रहे थे। उसी दौरान 20 फुट के पाइप को ट्रैक्टर से जमीन में दबा रहे थे। उसी दौरान संजय से पाइप असंतुलित हो गया और नियंत्रण से बाहर होने पर ऊपर से गुजर रहे बिजली तार को छू गया।
हादसे में संजय की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। शुक्रवार दोपहर मृतक के परिजन नागरिक अस्पताल पहुंचे और यहां पर मृतक के पिता शेर सिंह के बयान पर इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की गई। संजय को एक बेटा और एक बेटी है। शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: बिजली पोल की अर्थिंग कर रहे युवक की करंट लगने से मौत