[ad_1]
फतेहाबाद। बिजली उपभोक्ताओं के बकाया बिल हाेने के कारण निगम सख्त कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काट रहा है। आठ माह से अधिक पुराना या 5000 हजार रुपये से अधिक राशि वाले उपभोक्ताओं को सूचना देकर इस साल बिजली कनेक्शन काटने शुरू किए गए हैं। जिले में इस साल निगम ने 26 हजार डिफाल्टरों के कनेक्शन काटे हैं। हालांकि फिर भी निगम के लिए 117.84 रुपये की रिकवरी करना चुनौती बना हुआ है। कनेक्शन कटने के डर से जिले के 34667 बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा करवाए हैं। वहीं जिले के 56 बिजली उपभोक्ताओं द्वारा बिल की 9.71 करोड़ राशि जमा करवाने के बाद निगम ने बिजली के कनेक्शन दोबारा जारी कर दिए हैं।
33 फीसदी कनेक्शन धारक हुए डिफाल्टर
जिले में बिजली उपभोक्ताओं की कुल संख्या 3 लाख 40 हजार है। जिसमें से 112654 उपभोक्ताओं बिजली का बिल जमा नहीं करवाया है। जिसके चलते बिजली निगम के द्वारा 26266 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। जिले में 1 हजार से ज्यादा बिजली उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका बिजली बिल की बकाया राशि 50 हजार रुपये से अधिक है। वहीं इसमें सरकारी कार्यालयों का भी बिजली बकाया है। जिसमें फतेहाबाद जनस्वास्थ्य विभाग का 3.85 लाख रुपये है।
निगम ने दिखाया ढाई लाख रुपये बिल बकाया
बिजली बिल को लेकर हंस कॉलोनी के उपभोक्ता पर ढाई लाख रुपये का बिजली बिल बकाया दिखाया गया है। जिसमें उपभोक्ता का कहना है कि वह हर महीने अपना बिजली का बिल जमा करवाता है। जिसके बाद निगम के कर्मचारियों के द्वारा पुराने बिल की जांच की गई। जिस दौरान बिजली के मीटर में तकनीकी खराबी मिली है।
कनेक्शन कटने के डर से 2.54 करोड़ की राशि हुई जमा
बिजली निगम के कर्मचारियों के द्वारा जब से बिजली बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं पर कार्यवाही करते हुए कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया गया है। इसके बाद से 34667 बिजली उपभोक्ताओं ने 2.54 करोड़ की राशि की राशि जमा करवाई है। वहीं बिजली निगम के द्वारा अब तक 26266 लोगों के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। जिनका बिजली बिल 5000 रुपये से अधिक है।
जिले में कुल 3 लाख 40 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। जिसमें से समय पर बिजली बिल की राशि जमा नहीं होने पर 117.84 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है। ऐसे में जिन उपभोक्ताओं का 5000 रुपये से अधिक बिजली बिल बकाया है। वह जल्द अपना बिल जमा करवा दें ताकि निगम को बिजली के कनेक्शन ना काटने पड़े।
-एसएस रॉय, अधीक्षक अभियंता, बिजली निगम
[ad_2]
Charkhi Dadri News: बिजली उपभोक्ताओं पर 117.84 करोड़ का बिल बकाया