{“_id”:”686582d81e750fbd300aaae1″,”slug”:”pits-in-road-due-to-rain-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1004-139869-2025-07-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: बारिश ने बिगाड़ी सड़कों की दशा, गड्ढों से राहगीरों की दुर्दशा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Thu, 03 Jul 2025 12:34 AM IST
दादरी-रोहतक मार्ग स्थित सरस्वती वाटिका के सामने क्षतिग्रस्त सड़क। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
चरखी दादरी। मानसून सीजन में अब तक हुई 121 एमएम बारिश में शहर की कई सड़कों की दशा बिगड़ गई है। मंगलवार शाम को पानी की निकासी होने के बाद शहर की कुछ मुख्य सड़कों पर तमाम गड्ढे मिले। वहीं, क्षतिग्रस्त सड़कों से आवागमन करने पर वाहन चालकों काे परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। हादसों का भी अंदेशा है।
शहर में पिछले दो दिन झमाझम बारिश हुई। बारिश से हुए जलभराव के कारण सड़कों में गहरे गड्ढे बन गए हैं। इससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते इन गड्ढों को नहीं भरवाया गया तो हादसे हो सकते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से सड़कों के बीच बने गड्ढों को भरवाने की मांग की है।
इन मार्गाें से गुजरने पर झेलनी पड़ रही परेशानी : सबसे खस्ता हालात रावलधी-भिवानी लिंक मार्ग की है। इस मार्ग पर 150 से अधिक छोटे-बड़े गड्ढे बने हैं। इस मुख्य मार्ग से प्रतिदिन दस हजार से अधिक वाहनों का अवागमन होता है। वहीं, इसके अलावा, शहर के भगवान परशुराम चौक से रावलधी चौक तक 20 गड्ढे बने हैं। लंबे समय तक जलभराव होने के कारण दूर तक सड़क की रोड़ियां बिखरी पड़ी हैं। ऐसी ही स्थिति लोहारू रोड की भी है।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: बारिश ने बिगाड़ी सड़कों की दशा, गड्ढों से राहगीरों की दुर्दशा