in

Charkhi Dadri News: बाढड़ा हलके से पूर्व विधायक अत्तर सिंह ने लड़े सर्वाधिक 7 चुनाव, 2 में हासिल हुई जीत Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: बाढड़ा हलके से पूर्व विधायक अत्तर सिंह ने लड़े सर्वाधिक 7 चुनाव, 2 में हासिल हुई जीत  Latest Haryana News

[ad_1]

फ्लैश बैक::

Trending Videos

अत्तर सिंह के बाद बेटा नृपेंद्र सिंह ने लड़े चार चुनाव, 13 चुनावों के इतिहास में बाढड़ा हलके ने किसी को नहीं बनाया लगातार दो बार विधायक

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी। बाढड़ा हलके में सर्वाधिक चुनाव लड़ने का रिकॉर्ड अत्तर सिंह मांढ़ी के नाम है। उन्होंने बाढड़ा हलके से सात चुनाव लड़े और दो में जीत हासिल की। खास बात यह है कि उन्हें पहले और अंतिम चुनाव में ही सफलता मिली जबकि पांच चुनाव में उप विजेता रहे।

अत्तर सिंह मांढ़ी ने बाढड़ा हलके में पहला चुनाव उन्होंने 1967 में निर्दलीय लड़ा। कुल मतों में से 15,003 वोट लेकर जीत हासिल की। इसके बाद 1968 का चुनाव भी निर्दलीय लड़ा और उप विजेता रहे। 1972 के चुनाव में अत्तर सिंह एनसीओ पार्टी से उप विजेता बने। 1977 का चुनाव फिर वह निर्दलीय लड़े। इसके बाद 1982 व 1987 के चुनाव में वह कांग्रेस प्रत्याशी रहे, लेकिन, सफलता हाथ नहीं लगी। वर्ष 1991 के चुनाव में एचवीपी से चुनाव लड़े और प्रतिद्वंद्वी से 15,770 वोट अधिक लेकर एकतरफा जीत हासिल की। इसके बाद उन्होंने राजनीतिक सफर विराम लगाया और बेटे नृपेंद्र सिंह को मैदान में उतारा।

बेटे नृपेंद्र ने लड़े चार चुनाव, एक जीता

पूर्व विधायक अत्तर सिंह के बेटे नृपेंद्र सिंह ने अब तक चार चुनाव लड़े हैं। नृपेंद्र ने 1996 से लेकर 2009 तक विधायक की दावेदारी पेश की। इसमें 1996 व 2000 के चुनाव में नृपेंद्र ने एचवीपी प्रत्याशी चुनाव लड़ा और केवल पहले चुनाव में ही जीत मिली। साल 2005 में निर्दलीय व 2009 में भाजपा से टिकट लेकर चुनावी मैदान में उतरे।

– पूर्व उपराज्यपाल चंद्रावती ने लड़े चार चुनाव

पूर्व उपराज्यपाल चंद्रावती ने बाढड़ा हलके से चार चुनाव लड़े जबकि एक में ही वह सफल रहीं। साल 1967 में अत्तर सिंह से पिछड़कर वह उप विजेता बनीं। इसके बाद 1982 के चुनाव में विधानसभा में जाने का रास्ता खुला और 1987 व 2000 के चुनाव में फिर हार का सामना करना पड़ा।

– हलके से ये भी रहे चुनावी दौड़ में शामिल

हलके में उक्त तीनों के अलावा धर्मपाल व दलीप सिंह भी विधायक की दौड़ में रहे हैं। इनमें से धर्मपाल ने पहला चुनाव 1982 में जनता पार्टी से लड़ा। इसके बाद 1991 में निर्दलीय, 1996 में कांग्रेस और 2005 में भाजपा से चुनाव टिकट लेकर चुनावी रण में उतरे, लेकिन पार्टी बदलने का पैंतरा फेल रहा। वहीं, दलीप सिंह ने पहला चुनाव 1967 में सीपीएम पार्टी से लड़ा। इसके बाद साल 1972 ,1977 व 2009 में निर्दलीय विधायक की दौड़ में शामिल हुए और तीनों बार ही हार गए।

फोटो 08

बाढड़ा हलके से चार चुनाव लड़ने वालीं पूर्व उप राज्यपाल दिवगंत चंद्रावती।

फोटो 09

बाढड़ा हलके से सात चुनाव लड़ने वाले पूर्व विधायक अत्तर सिंह माढ़ी।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: बाढड़ा हलके से पूर्व विधायक अत्तर सिंह ने लड़े सर्वाधिक 7 चुनाव, 2 में हासिल हुई जीत

दो दिवसीय कार्यशाला में चुनाव प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी लें अधिकारी : डॉ. अशवीर नैन Latest Haryana News

दो दिवसीय कार्यशाला में चुनाव प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी लें अधिकारी : डॉ. अशवीर नैन Latest Haryana News

Hisar News: गढ़ी गांव में पंचायत की जमीन पर चला पीला पंजा, 9 मकानों को तोड़ा  Latest Haryana News

Hisar News: गढ़ी गांव में पंचायत की जमीन पर चला पीला पंजा, 9 मकानों को तोड़ा Latest Haryana News