
[ad_1]
बाढड़ा। अनाज मंडी में कुल 3,576 किसानों को गेटपास जारी किए गए हैं। क्षेत्र में कुल 80,994 क्विंटल सरसों की आवक दर्ज की गई है। इसी प्रकार 57,786 क्विंटल सरसों की खरीद हुई है जबकि 54,311 क्विंटल सरसों की उठान हुई है। मंगलवार को सरसों की उठान नहीं हुई। वहीं, गेहूं खरीद के लिए कुल 333 किसानों को गेट पास जारी किए गए हैं और 16,809 क्विंटल गेहूं की आवक हुई है जिसमें से 6,379 क्विंटल की खरीद की जा चुकी है। कुल 5,159 क्विंटल गेहूं की उठान हुई है। मंडी के प्रधान हनुमान शर्मा ने बताया कि मंडी में आढ़ती साफ सरसों ही खरीद रहे हैं। इसके बावजूद अगर कोई कमी आती है तो इसकी जिम्मेदारी आढ़तियों की होगी।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: बाढड़ा में 80,994 क्विंटल सरसों की आवक