{“_id”:”67607808a292ec526e07c104″,”slug”:”lack-of-professores-in-colleges-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-128159-2024-12-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: बाढड़ा में तीन राजकीय कॉलेज बनाकर प्रोफेसर नियुक्त करना भूल गई सरकार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बाढड़ा कस्बे का राजकीय महिला कालेज।
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
बाढडा। उपमंडल के तीनों राजकीय काॅलेजों में विद्यार्थियों का स्नातक व पीजी कक्षाओं में पर्याप्त स्टाफ व आधुनिक उच्च शिक्षा पाने का सपना पूरा नहीं हो पाया है। मौजूदा समय में यूजी कक्षाओं के लिए प्रोफेसर की कमी से विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं।
सामाजिक संगठन पांच वर्षो से मांग उठा रहे हैं। बावजूद इसके उच्चतर शिक्षा विभाग ने अब तक पीजी तो दूर यूजी कक्षाओं के विद्यार्थियों तक को शैक्षणिक कार्य के लिए प्रोफेसर उपलब्ध नहीं करवाए हैं। हरियाणा उच्चतर शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर प्रदेश के सभी सरकारी व गैर सरकारी काॅलेजों में पीजी व यूजी कक्षाओं की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। लेकिन, विद्यार्थियों को प्राध्यापकों के दर्शन दुर्लभ बने हैं।
उपमंडल क्षेत्र में बाढड़ा महिला काॅलेज के अलावा राजकीय काॅलेज मांढ़ी हरिया व कादमा में सेठ कालूराम राजकीय काॅलेज हैं। इनमें पर्याप्त भवन तो है लेकिन स्टाफ न होने का मुद्दा राज्य सरकार के दावों पर सवालिया निशान लगा रहा है। छात्र संगठन भी प्रोफेसर की कमी दूर कराने की मांग उठा चुके हैं। यह अब तक परवान नहीं चढ़ी है।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: बाढड़ा में तीन राजकीय कॉलेज बनाकर प्रोफेसर नियुक्त करना भूल गई सरकार