[ad_1]
बाढड़ा। जेवली रोड स्थित बालाजी ज्वेलर्स नामक शोरूम का सोमवार देर रात करीब छह युवकों ने ताला तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण चुरा लिए। पीड़ित दुकानदार ने घटना की शिकायत पुलिस को दी है। बालाजी ज्वेलर्स के संचालक अमित कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार सुबह जब वह शोरूम पर आया तो यहां का ताला टूटा हुआ था। पुलिस को सूचित कर अंदर जाकर देखा तो यहां से 14.500 किलोग्राम चांदी व 23 ग्राम सोने से बने आभूषण गायब थे। जिनकी कीमत करीब 30 से 35 लाख रुपये है।
थाना प्रभारी की अगुवाई में पहुंची पुलिस टीम ने चोरों का सुराग लगाने के लिए सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं। वहीं दोपहर बाद व्यापारियों ने सड़क पर उतरकर रोष प्रकट करते हुए थाना प्रभारी के साथ पंचायत में घटना की निंदा की। पुलिस ने एक सप्ताह में चोरों का सुराग लगाने का भरोसा दिया है। वहीं सरपंच प्रतिनिधि राजेश श्योराण, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुंदरपाल, पूर्व अध्यक्ष संदीप सिंटी, पूर्व चेयरमैन सुनील शर्मा ने 10 दिनों का समय देते हुए चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर चोरी किए गए आभूषण बरामद करने की मांग की है।
-व्यापारियों ने सुरक्षा को लेकर सौंपा ज्ञापन
बैठक के बाद सभी व्यापारियों ने मुख्य चौक से उपमंडल कार्यालय तक पैदल रोष प्रदर्शन कर एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। दुकानदारों ने कहा कि सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। चोरी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए कस्बे के मुख्य चौक पर बढि़या गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं और पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।
पुलिस ने तीन टीमें की गठित
एसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी की अध्यक्षता में टीम जांच में जुटी हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और तीन टीमें जांच में जुट गई हैं। आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है।
ये रहे मौजूद
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष सुंदरपाल, पंचायत समिति उपाध्यक्ष सतीश भांडवा, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप सिंटी, भाकियू अध्यक्ष बलजीत हंसावास, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष बलजीत हंसावास, मुकेश जेवली, पूर्व चेयरमैन सुनील शर्मा, भूप सिंह जांगड़ा, जयवीर काकड़ौली, कृष्ण हंसावास, नरेश श्योराण आदि भी मौजूद रहे।
एक रोज पहले झोझू में हुई थी वारदात
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि रविवार देर रात को अज्ञात चोरों ने कस्बा झोझू कलां में बस अड्डे के समीप चार दुकानों को निशाना बनाया था। इन दुकानों से भी चोर लाखों रुपये की नकदी व सामान चुरा ले गए थे।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: बाढड़ा में ज्वेलरी शोरूम का ताला तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण चुराए, गुस्साए व्यापारियों ने किया प्रदर्शन


