बाढड़ा। अनाज मंडी में सार्वजनिक शौचालय की कमी जल्द दूर होने जा रही है। इसके लिए मार्केटिंग बोर्ड अनाज मंडी परिसर में नया शौचालय बनाने जा रहा है। निर्माण पर 12.36 लाख रुपये का बजट खर्च होगा और धरातल पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। करीब एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है और उसके बाद शौचालय की कमी के चलते किसानों व आढ़तियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
आढती एसोसिएशन प्रधान हनुमान शर्मा, मंजीत नांधा, अनिल डालावास ने बताया कि अनाज मंडी में एक ही शौचालय है। यह भी बंद हो जाता है। उन्होंने बताया कि दूसरे शौचालय का निर्माण होने से कोई परेशानी नहीं होगी। आढ़ती एसोसिएशन ने पूर्व कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल व पूर्व विधायक नैना चौटाला से शौचालय के निर्माण की मांग की थी।
उन्होंने कस्बे की अनाज मंडी में शौचालय निर्माण करवाने की बात कही थी। अब मार्केटिंग बोर्ड ने निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है। जल्द ही किसानों व आढ़तियों को नया शौचालय मिलेगा। मंडी प्रधान हनुमान शर्मा ने बताया कि 12.36 लाख का बजट शौचालय के निर्माण के लिए मार्केटिंग बोर्ड ने जारी किया है।
मंडी की बात करें तो प्रतिदिन खरीद सीजन में 500 से अधिक किसान आते हैं। मंडी का दायरा छोटा पड़ रहा है जबकि किसानों को सुविधाएं भी उपमंडल स्तरीय मंडी की तर्ज पर नहीं मिल रही हैं।
बाजार में भी कम हैं सार्वजनिक शौचालय
बाढड़ा के उपमंडल बनने के बाद बाजार में दुकानों की संख्या बढ़ी है। वहीं, लोगों का आवागमन भी बढ़ा है। दूसरी ओर, उस लिहाज से यहां आमजन की सुविधाओं में विस्तार नहीं हुआ। यही कारण है कि कस्बा के अन्य स्थानों पर भी सार्वजनिक शौचालयों की कमी बनी है।
जगह के अभाव में हुई देरी : जेई
मार्केट कमेटी के जेई प्रवीण कुमार ने बताया कि अनाज मंडी में शौचालय के निर्माण के लिए 12.36 लाख रुपये की राशि मंजूर हुई है। शौचालय की जगह के अभाव में देरी हो रही थी अब शौचालय निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जल्द ही इसकी सुविधा किसानों व आढ़तियों को मिलेगी।