{“_id”:”67b782c2c1849d31bb0158a7″,”slug”:”sdm-of-badhra-inspected-bdpo-office-and-saral-kendra-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-132113-2025-02-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: बाढड़ा के एसडीएम ने बीडीपीओ कार्यालय व सरल केंद्र का किया निरीक्षण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बाढड़ा के बीडीपीओ कार्यालय में निरीक्षण के दौरान रजिस्टर से देखते एसडीएम दलजीत सिंह।
बाढड़ा। एसडीएम दलजीत सिंह ने वीरवार को बीडीपीओ कार्यालय और सरल केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मचारियों को कार्यालय में सफाई रखने और समय पर लोगों के काम करने के निर्देश दिए।
Trending Videos
एसडीएम दलजीत सिंह ने बताया कि वीरवार दोपहर बाद बीडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों से विभागीय कार्य के बारे में जाना और समय पर अपना कार्य और रिकाॅर्ड पूरा करने के लिए कहा गया है। सरल केंद्र के निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने कर्मचारियों से कहा कि लोगों को कोई समस्या का सामना न करना पड़े। इस दौरान कर्मचारियों को कई निर्देश दिए गए।
नलकूप का कनेक्शन जारी करने में हो रही देरी से किसानों में रोष
बाढड़ा। उपमंडल के किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाकियू अध्यक्ष हरपाल सिंह भांडवा के नेतृत्व में एसडीएम दलजीत सिंह से मुलाकात की। एसडीएम से कृषि क्षेत्र के लंबित नलकूप कनेक्शन और बकाया मुआवजा राशि जल्द जारी कराने की मांग की गई। एसडीएम ने बिजली निगम के एसडीओ राम सिंह को कनेक्शन दिलाने के निर्देश दिए।किसानों ने किसान नेता गिरधारी मोद की मौजूदगी में एसडीएम को समस्या बताई। भाकियू के अध्यक्ष हरपाल भांडवा ने कहा कि क्षेत्र के किसानों ने नलकूप कनेक्शन के लिए तय राशि बिजली निगम में जमा करवाई है। इसके बावजूद किसानों को कनेक्शन नहीं मिले हैं। इससे किसानों में रोष बना है। हरपाल ने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र के कल्याण के बजट में कमी कर पूंजीपति नीतियों को बढ़ावा दे रही है। किसानों को समय पर खाद-बीज नहीं मिल रहा। किसानों के हितों से खिलवाड़ किया जा रहा है। किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। बैठक में महासचिव ओमप्रकाश उमरवास, ऋषिराम भांडवा, सत्यबीर बाढड़ा, रामबीर नांधा, विकास बाढड़ा, इंद्रजीत सिंह डालावास, पूर्व सरपंच गिरधारी, वेदप्रकाश काकड़ौली, रामअवतार आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: बाढड़ा के एसडीएम ने बीडीपीओ कार्यालय व सरल केंद्र का किया निरीक्षण