in

Charkhi Dadri News: बाइक सवारों ने आप जिला सचिव की गाड़ी घेरी, धमकी देकर फरार Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: बाइक सवारों ने आप जिला सचिव की गाड़ी घेरी, धमकी देकर फरार  Latest Haryana News

[ad_1]


आप जिला सचिव राकेश चांदवास। स्रोत: स्वयं

– राकेश चांदवास की शिकायत पर बाढड़ा थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपियों की तलाश शुरू

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी। दो बाइकों पर सवार होकर आए युवकों ने आम आदमी पार्टी के जिला सचिव राकेश चांदवास की गाड़ी घेर ली और धमकी देकर फरार हो गए। राकेश का कहना है कि डराने की मंशा से सुनियोजित तरीके से यह काम किया। वहीं, शिकायत के आधार पर बाढड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में राकेश ने बताया कि वह चांदवास के रहने वाले हैं। 11 दिसंबर की रात में वह गांव से खेत में बने निवास स्थान की तरफ जा रहे थे। जब वह जेवली रोड के तालाब के पास पहुंचे तो वहां पर दो बाइक पर सवार होकर पहले से छह युवक घात लगाए बैठे थे।

तालाब के पास पहुंचते ही उन्होंने गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया। जब राकेश ने स्टीयरिंग उनकी तरफ किया तो वे गाड़ी से थोड़ी दूर हुए। इसके बाद उन्होंने गाड़ी घर की तरफ मोड़ दी। उसी दौरान एक बाइक पर सवार युवकों ने पीछा किया। फिर धमकी देकर भाग निकले। राकेश चांदवास ने उक्त युवकों का पता लगाकर कार्रवाई करने के साथ ही उन्हें पुलिस सुरक्षा देने की मांग की।

– भ्रष्टाचार उजागर करने पर करवाई गई वारदात : राकेश चांदवास

आम आदमी पार्टी जिला सचिव राकेश चांदवास ने बातचीत में बताया कि वह बाढड़ा क्षेत्र के भ्रष्टाचार उजागर करते हैं। उन्हें अंदेशा है कि इसके चलते उनके साथ यह वारदात कराई गई है। राकेश ने बताया कि उन्होंने गली घोटाला और श्रम विभाग के भ्रष्टाचार उजागर किए हैं। घटना के तार इन दोनों मामलों से भी जुड़े हो सकते हैं।

फोटो 01

आप जिला सचिव राकेश चांदवास। स्रोत : स्वयं

[ad_2]
Charkhi Dadri News: बाइक सवारों ने आप जिला सचिव की गाड़ी घेरी, धमकी देकर फरार

Charkhi Dadri News: युवक के मुंह में जबरन डाला जहर, मौत  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: युवक के मुंह में जबरन डाला जहर, मौत Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: महिला ने पति पर दर्ज कराया केस  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: महिला ने पति पर दर्ज कराया केस Latest Haryana News