[ad_1]
जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन पर्व
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। क्षेत्र में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। बहनों ने भाई की दीर्घायु एवं मंगलमय जीवन की कामना की। पर्व पर लोगोंं ने घरों में विशेष पकवान बनाए। बाजारों में विशेष रौनक बनी रही। राखी, कपड़ों की दुकान और मिष्ठान भंडारों पर ग्राहकों की भीड़ बनी रही। सड़क मार्गों पर दिनभर वाहनों की भीड़ बनी रही।
सुबह से ही बाजारों में खरीदारी शुरू हो गई। खासकर मिठाई व कपड़ों की खरीद ज्यादा हुई। दिनभर सभी दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने में आई। लोगों ने पतासा, बर्फी व घेवर की ज्यादा मात्रा में खरीद की। घरों में चावल, हलवा, पूड़ी, सेवइयां व खीर बनाई गई।
कपड़े की दुकानों पर महिलाओं की खासी भीड़ देखी गई। बस स्टैंड रोड, दिल्ली रोड मेन बाजार व रेलवे रोड पर कपड़ों की दुकानों पर महिलाओं ने खासी खरीदारी की। बाजारों में विशेष रौनक बनी रही। जगह-जगह राखी की दुकानें दिखीं।
सुबह से ही सभी मार्गों पर वाहनों का आवागमन बना रहा। आम दिनों की अपेक्षा सड़कों पर वाहनों की संख्या ज्यादा देखने मेंं आई। चौक-चौराहों पर जाम की स्थिति बनी रही। यातायात पुलिस की ओर से भी वाहनों पर निगरानी रखी गई। मेन परशुराम चौक पर वाहनों की ज्यादा संख्या की वजह से जाम की स्थिति बनी रही। महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए। चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई।
फोटो 07
शहर के लाधान पाना में भाई सागर को राखी बांधती सोनिया। स्रोत : परिजन
फोटो 08
जैन मोहल्ला में भाई गगनदीप को राखी बांधती बहन कशिश व सिद्धी। संवाद
[ad_2]
Charkhi Dadri News: बहनों ने भाइयों को राखी बांधकर की दीर्घायु की कामना