[ad_1]
हांसी में बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी।
हांसी। बस स्टैंड परिसर में लगे तीन सीसीटीवी कैमरे दो महीने से खराब हैं। रोडवेज की तरफ से इन सीसीटीवी कैमरों को ठीक नहीं कराया जा रहा है। वहीं इसमें से दो कैमरे ऐसी जगह पर हैं जो बसों के बूथ व परिसर के अन्य क्षेत्र को कवर करते हैं।
बस स्टैंड में आठ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इन सीसीटीवी कैमरों को ठीक करवाने के लिए स्थानीय अधिकारी कई बार आला अधिकारियों को लिख चुके हैं, लेकिन अभी तक इन्हें ठीक करवाने के लिए संज्ञान नहीं लिया गया है। यह सीसीटीवी कैमरे बुकिंग ब्रांच, बूथ व वर्कशॉप में लगे हुए हैं। ऐसे में बंद सीसीटीवी कैमरों के कारण बस स्टैंड पर होने वाली गतिविधियां दर्ज नहीं हो पाती।
बस स्टैंड पर भीड़ के दिनों में चोरी की घटनाएं भी होती रहती हैं। कैमरे की मदद से अपराधियों को पता लगाने में मदद भी मिलती है, लेकिन इन कैमरे के बंद होने के कारण अपराधी भी बच सकते हैं। बताया जा रहा है कि हिसार डिपो में बैठे अधिकारियों की जानकारी में यह मामला आ चुका है। अब कैमरों को कब कितने समय में ठीक करवाया जाता है यह आगामी दिनों में पता लगेगा।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: बस स्टैंड पर लगे 3 सीसीटीवी कैमरे दो महीने से खराब, अधिकारी नहीं ले रहे संज्ञान