in

Charkhi Dadri News: बदहाल स्टेडियम चमके, अब दमकेगी खिलाड़ियों की प्रतिभा खेल विभाग ने करवाई सफाई, चमकने लगे 3 राजीव गांधी स्टेडियम Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: बदहाल स्टेडियम चमके, अब दमकेगी खिलाड़ियों की प्रतिभा
खेल विभाग ने करवाई सफाई, चमकने लगे 3 राजीव गांधी स्टेडियम  Latest Haryana News


छह राजीव गांधी स्टेडियम में उगी थी घास, तीन की हुई सफाई, तीन अभी शेष, अभ्यास था प्रभावित

Trending Videos

कोच की तरफ से लंबे समय से बदहाल छह स्टेडियम की दशा सुधारने के संबंध में भेजा गया था पत्र

सफाई कार्य पूरा होने के बाद जिला खेल अधिकारी ने किया निरीक्षण

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी। जिले के छह राजकीय गांधी खेल स्टेडियम में उगी घास से खिलाड़ियों का अभ्यास प्रभावित हो रहा था। इसका संज्ञान लेकर जिला खेल विभाग ने सफाई कार्य शुरू कराया है। अब तक तीन स्टेडियम में सफाई का काम पूरा हो चुका है। अभी तीन की सफाई शेष है। वहीं, जिन तीन स्टेडियम में सफाई कराई जा चुकी है, उनका जिला खेल अधिकारी संधुबाला ने निरीक्षण भी किया है।

जिले में छह राजीव गांधी खेल स्टेडियम हैं। इसमें झाेझूकलां, चांदवास, अचीना, छपार, मकड़ाना व बिरहीकलां आदि शामिल हैं। इन स्टेडियम में खिलाड़ियों लिए फुटबाल, दौड़ने के लिए ट्रैक, कबड्डी, हॉकी व इनडोर हॉल बने हैं। इनमें खिलाड़ियों की संख्या के अनुसार प्रशिक्षक भी तैनात किए गए हैं। खिलाड़ियों को खेल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

दरअसल, जिले के राजीव गांधी खेल स्टेडियम लंबे समय से बदहाल हैं। कुछ समय पहले ही विभाग ने यहां ग्राउंडमैन भी तैनात किए हैं। अब स्टेडियम की सफाई होने के बाद सफाई बरकरार रखना ग्राउंडमैन की ड्यूटी है। बाकायदा इस संबंध में दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं, स्टेडियम की सफाई होने से अब खिलाड़ियों को अभ्यास में दिक्कतें नहीं होंगी।

वर्सन:

विभाग का पूरा प्रयास रहता है कि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके लिए विभाग समय-समय पर निरीक्षण करके खिलाड़ियों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है। तीन राजीव गांधी स्टेडियम में सफाई हो चुकी है जबकि तीन में कार्य अभी चल रहा है।

-संधुबाला, जिला खेल अधिकारी, चरखी दादरी

फोटो -21

सफाई के बाद झोझूकलां का राजीव गांधी खेल स्टेडियम। संवाद

फोटो –

झोझूकलां फुटबाल नर्सरी में निरीक्षण करने पहुंचीं डीएसओ संधुबाला। संवाद


Charkhi Dadri News: बदहाल स्टेडियम चमके, अब दमकेगी खिलाड़ियों की प्रतिभा
खेल विभाग ने करवाई सफाई, चमकने लगे 3 राजीव गांधी स्टेडियम

खाना खाते वक्त हद से ज्यादा प्यास लगना कैंसर के हो सकते हैं संकेत, तुरंत कराएं जांच Health Updates

खाना खाते वक्त हद से ज्यादा प्यास लगना कैंसर के हो सकते हैं संकेत, तुरंत कराएं जांच Health Updates

Charkhi Dadri News: अल्जाइमर के उपचार की सिविल अस्पताल में नहीं है सुविधा  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: अल्जाइमर के उपचार की सिविल अस्पताल में नहीं है सुविधा Latest Haryana News