{“_id”:”675f2f09c08bb40be402b094″,”slug”:”phogat-khap-news-team-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-128058-2024-12-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: फोगाट खाप-19 की नई कार्यकारिणी गठित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बाबा स्वामी दयाल धाम पर आयोजित पंचायत को संबोधित करते खाप फोगाट-19 के प्रधान सुरेश फोगाट। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
चरखी दादरी। सर्वजातीय फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट की अगुवाई में रविवार को बाबा स्वामी दयाल धाम पर गांव झिंझर व फोगाट गांव की पंचायत आयोजित की गई। पंचायत में ग्रामीणों के सुझावों के आधार पर करीब दो घंटे तक गहन मंथन के बाद सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारियों में उप प्रधान कला सिंह, सचिव कुलदीप फोगाट, सह सचिव सोमबीर फोगाट मोड़ी, कोषाध्यक्ष राजवीर फोगाट, प्रवक्ता देवेंद्र उर्फ लीला, कानूनी सलाहकार रविंद्र फोगाट को चुना गया। पंचायत के दौरान खाप के संरचनात्मक और सामाजिक समरसता से जुड़े मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
प्रधान सुरेश फोगाट ने स्पष्ट किया कि खाप भाईचारे और एकता के सिद्धांतों पर कार्य करती रहेगी। उन्होंने रामनगर और कपूरी के ग्रामीणों की सहभागिता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सर्वजातीय फोगाट खाप सभी जातियों और क्षेत्रों को एकजुट रखेगी।
प्रधान ने बताया कि वे भाईचारे से अलग नहीं हैं, उनको जल्द वापस बुला लिया जाएगा। कहा कि जिले में अठगामा खाप नहीं है क्योंकि रामनगर व कपूरी गांव फोगाट खाप के साथ है। रामनगर व कपूरी के ग्रामीणों ने कहा कि वे सर्वजातीय फोगाट खाप के साथ हैं।
#
[ad_2]
Charkhi Dadri News: फोगाट खाप-19 की नई कार्यकारिणी गठित