[ad_1]
नेशनल स्कूली फुटबाल चैंपियनशिप के लिए चयनित टीम।
चरखी दादरी। चरखी फुटबाल क्लब की खिलाड़ी तमन्ना का हरियाणा की टीम में चयन हुआ है। अब तमन्ना जम्मू में आयोजित होने वाली नेशनल स्कूली फुटबाल चैंपियनशिप में प्रदेश को पदक दिलाने का प्रयास करेगी। इससे पहले भी तमन्ना फुटबाल स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन कर चुकी है।
डीएसओ संधुबाला ने कहा कि अन्य बेटियों को भी खेल के क्षेत्र में आगे आकर अपनी प्रतिभा निखारनी चाहिए। उन्होंने बताया कि चरखी फुटबॉल नर्सरी की खिलाड़ी तमन्ना प्रशिक्षक सुधीर सांगवान के मार्गदर्शन में अभ्यास करती है। कोच सुधीर सांगवान ने बताया कि तमन्ना का अंडर- 17 स्कूल नेशनल गेम्स के लिए हरियाणा की टीम में चयन हुआ है। अब नेशनल प्रतियोगिता छह से 10 दिसंबर तक जम्मू में खेली जाएगी, जिसके लिए टीम रवाना हो गई है। इस अवसर पर संदीप, अनिल, नवीन, राजेश, सुभाचंद, चेतराम आदि ने टीम को बधाई दी।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: फुटबाल खिलाड़ी तमन्ना का हरियाणा अंडर-17 टीम में हुआ चयन