in

Charkhi Dadri News: फर्जी पुलिस कर्मी बनकर मेडिकल स्टोर संचालक से ऐंठे 27 हजार Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: फर्जी पुलिस कर्मी बनकर मेडिकल स्टोर संचालक से ऐंठे 27 हजार  Latest Haryana News
#

[ad_1]

सांवड़ स्थित मेडिकल स्टोर पर दो गाड़ियों में सवार होकर चार व्यक्तियों और दो महिलाओं ने की वारदात, एक महिला ने पहनी थी पुलिस की वर्दी, बाकी थे साधारण कपड़ों में

Trending Videos

मेडिकल स्टोर संचालक की शिकायत पर बौंदकलां थाना पुलिस ने दर्ज किया केस

संवाद न्यूज एजेंसी

बौंदकलां। सांवड़ गांव स्थित एक मेडिकल स्टोर से छह लोगों के गिरोह ने 27 हजार रुपये ऐंठ लिए। गिरोह के गुर्गे फर्जी पुलिसकर्मी बनकर मेडिकल स्टोर पर पहुंचे और फिर दबाव बनाकर रुपये ले लिए। वहीं, मेडिकल स्टोर संचालक की शिकायत पर बौंदकलां थाना पुलिस ने चार पुरुषों समेत दो महिलाओं पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में सांवड़ निवासी सतीश पुत्र पूर्णमल ने बताया कि उसने गांव के अड्डे पर 24 साल से मेडिकल स्टोर किया है। 16 अगस्त को वह अपने सहायक सन्नीपाल व मनजीत के साथ मेडिकल स्टोर पर मौजूद था। शाम करीब 4:10 बजे दो गाड़ियां मेडिकल स्टोर के बाहर आकर रुकीं। सफेद रंग की दोनों गाड़ियों से चार व्यक्ति व दो महिलाएं उतरकर मेडिकल स्टोर के अंदर आ गई। उनमें से एक महिला ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त लोगों ने अंदर आते ही उससे लाइसेंस मांगा और फार्मासिस्ट के संबंध में पूछताछ की। इस दौरान सतीश ने बताया कि वह ही फार्मासिस्ट है। उसने सभी दस्तावेज उक्त लोगों को दिखा दिए। उनमें से एक व्यक्ति ने कहा कि यहां रखीं दवाओं के सैंपल ले लो। इसके बाद उसके साथियों ने दवा उठाकर एक गत्ता पेटी में डालनी शुरू कर दी। सतीश ने बताया कि उसे इन दवाओं संबंधी कोई रसीद तक नहीं दी गई।

– साथ लगती दुकान में ले जाकर मांगे रुपये

शिकायकर्ता सतीश ने बताया कि उनका एक साथी उसे साथ वाली दुकान में ले गया और उस दुकान में सीसीटीवी नहीं था। वहां जाकर उसने कहा कि मैडम को हम मना लेंगे, कुछ रुपये देकर मामले को निपटा लो। इसके बाद उक्त शख्स ने उससे 18 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद गल्ले से पहले 9000 और फिर 10 हजार की एक और गड्डी निकाल ली। हालांकि, बाद में आरोपियों ने सतीश के कहने पर 10 हजार की गड्डी वापस रख दी।

– गाड़ी पर लगी थी नीली बत्ती

सतीश ने बताया कि उससे 27 हजार रुपये ऐंठने और मेडिकल स्टोर से दवाएं लेने के बाद आरोपी अपनी गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए। उनकी गाड़ी पर नीली बत्ती लगी थी। हालांकि, इससे पहले आरोपियों की करतूत सतीश की दुकान में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई। खास बात यह है कि सभी आरोपियों ने मास्क लगाए थे।

वर्सन:

इस संबंध में शिकायत मिली थी। इस पर संज्ञान लेकर दो गाड़ियों में सवार होकर आईं दो महिलाओं समेत छह लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

-पवन कुमार, एएसआई एवं जांच अधिकारी, बौंदकलां थाना

फोटो 28

मेडिकल स्टोर पर लगे सीसीटीवी में कैद हुए रुपये ऐंठने के आरोपी। स्रोत : सीसीटीवी फुटेज

#

[ad_2]
Charkhi Dadri News: फर्जी पुलिस कर्मी बनकर मेडिकल स्टोर संचालक से ऐंठे 27 हजार

#
गोल्ड नहीं दिया तो क्या हुआ, अपनों ने मुझे गोल्ड से ऊपर नवाजा : विनेश  Latest Haryana News

गोल्ड नहीं दिया तो क्या हुआ, अपनों ने मुझे गोल्ड से ऊपर नवाजा : विनेश Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: नगर परिषद ने खरीदीं चार नई फॉगिंग मशीनें  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: नगर परिषद ने खरीदीं चार नई फॉगिंग मशीनें Latest Haryana News