{“_id”:”67f03050731348961801f9d9″,”slug”:”marks-of-electric-shock-were-found-on-preetis-feet-and-pressure-on-her-neck-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1003-134620-2025-04-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: प्रीति के पैरों पर करंट लगाने और गर्दन पर दबाने के मिले निशान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sat, 05 Apr 2025 12:47 AM IST
#
चरखी दादरी। शहर निवासी मृतका प्रीति के शरीर पर मारपीट, करंट लगाने और गर्दन पर दबाने के निशान मिले हैं। प्रीति के पिता ने पति समेत चार लोगों पर साजिश के तहत हत्या करने और गले पर रस्सी का निशान बनाकर आत्महत्या दिखाने का आरोप लगाया है। पिता जगबीर का कहना है कि आशीष शराब व अफीम का आदी है। नशे में अक्सर उसके साथ मारपीट करता है। प्रीति के देवर की अब तक शादी नहीं हुई है। इसका कारण प्रीति को समझा जाता था। विकास ने बताया कि वे उसे जातिगत तौर पर रखकर नफरत करते और शादी तुड़वाने का कारक मानकर प्रीति के साथ मारपीट करते थे। वीरवार रात को जब वे मौके पर पहुंचे तो सभी लोग प्रीति को गाड़ी में लॉक कर उसके पास खड़े थे। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए चिकित्सक के पास नहीं लेकर गए। जब उन्होंने प्रीति को देखा तो पैरों पर करंट लगने से जले के निशान थे। इसके अलावा, पूरे शरीर पर मारपीट और गर्दन पर रस्सी के निशान मिले। परिजनों का आरोप है कि पहले प्रीति के साथ मारपीट की गई। फिर उसे करंट लगाकर व गला घोंटकर हत्या कर दी। इस हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए गर्दन पर रस्से का निशान बनाया। स्वयं को पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए योजना के अनुसार यह काम किया।
Trending Videos
[ad_2]
Charkhi Dadri News: प्रीति के पैरों पर करंट लगाने और गर्दन पर दबाने के मिले निशान