[ad_1]
झोझूकलां महिला महाविद्यालय में आयोजित कार्यशाला में शामिल प्राध्यापिकाएं। स्रोत: संस्थान
झोझूकलां महिला महाविद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में बताए गए एलएमएस के तीन मॉड्यूल
संवाद न्यूज एजेंसी
झोझूकलां। महिला महाविद्यालय में प्राध्यापिकाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जयपुर आईटी विभाग से रमेश मील ने उन्हें शिक्षक प्रबंधन साॅफ्टवेयर की विस्तार से जानकारी दी।
पहले सत्र में रमेश मील ने बताया कि एलएमएस के तीन मॉड्यूल होते हैं, जिनमें पहला अध्यापकों के लिए, दूसरा छात्रों के लिए व तीसरा प्रबंधक समिति के लिए होता है। इस सॉफ्टवेयर में प्राध्यापक अपने असेसमेंट व नोट्स छात्रों के पास भेजने का काम करता है। इससे यदि विद्यार्थी महाविद्यालय नहीं आता है तो भी इस सॉफ्टवेयर से अपना गृहकार्य कर सकता है।
दूसरे माड्यूल में विद्यार्थी सॉफ्टवेयर में लॉग इन करके अपने मैसेज भेज सकते हैं और अपनी कक्षा का कार्य कर सकते हैं। दूसरे सत्र में रमेश ने प्राध्यापिकाओं को सॉफ्टवेयर का व्यावहारिक ज्ञान करवाया। आईक्यूएसी सेल की संयोजक डॉ. शर्मिला ने रमेश का धन्यवाद किया। प्राचार्य डॉ. मंजू सांगवान ने उनको स्मृति चिह्न भेंट किया। इस अवसर पर सचिव पूनम, सुमित्रा, रीना देवी, मुन्नी चौधरी, मंजीत आदि उपस्थित रहीं।
फोटो= 14
झोझूकलां महिला महाविद्यालय में आयोजित कार्यशाला में शामिल प्राध्यापिकाएं। स्रोत : संस्थान
[ad_2]
Charkhi Dadri News: प्राध्यापिकाओं को दी शिक्षण प्रबंधन सॉफ्टवेयर की जानकारी