in

Charkhi Dadri News: प्रत्याशी जब वोट मांगण आवैंगै, हम गाम की सारी समस्या गिनवावांगै… Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: प्रत्याशी जब वोट मांगण आवैंगै, हम गाम की सारी समस्या गिनवावांगै…  Latest Haryana News

[ad_1]


 गांव घिकाड़ा के स्टेडियम में रखे गए उपले। संवाद

चुनावी चौपाल:

Trending Videos

विधानसभा चुनाव के माहौल में रमा घिकाड़ा गांव, ग्रामीण कर रहे प्रत्याशियों को लेकर चर्चा

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी। शहर से पांच किलोमीटर दूर स्थित घिकाड़ा गांव में चुनावी चर्चा जोरों पर है। प्रत्याशियों के साथ ग्रामीण गांव की समस्याओं पर भी खुलकर चर्चा कर रहे हैं। हरियाणवी लहजे में ग्रामीणों ने कहा कि- इब प्रत्याशी जब वोट मांगण आवैंगै तो हम गाम की सारी समस्या उननै गिनवावांगै।

घिकाड़ा के ग्रामीणों का कहना है कि गांव के युवाओं की सबसे बड़ी मांग स्टेडियम निर्माण की है। इस चुनाव में युवाओं का यह मुद्दा अहम रहेगा। तीन साल से निर्माण कार्य बंद होने से खिलाड़ियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा गांव की अन्य सार्वजनिक समस्याएं भी चुनावी मुद्दा रहेंगी।

बता दें कि गांव घिकाड़ा की आबादी चार हजार है। इसमें दस वार्ड हैं। रविवार को संवाददाता ने गांव घिकाड़ा पहुंचकर ग्रामीणों से चुनावी माहौल जाना। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रत्याशियों व गांव की समस्याओं को लेकर खुलकर अपनी बात रखी। कहा कि गांव में चार साल पहले खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। यह काम लगभग एक साल तक चला। इस दौरान एक हॉल का ही निर्माण कार्य हो पाया। अब तीन साल से कार्य बंद है। कोई देखने वाला नहीं है। स्टेडियम की चहारदीवारी, ट्रैक आदि बनने बाकी हैं।

पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए संगठन प्रतिनिधि और प्रशासन को अवगत करा चुके हैं। लेकिन, अब तक कार्य सिरे नहीं चढ़ पाया है। अब वोट मांगने वाले प्रत्याशियों को ग्रामीण गांव की समस्या गिनवाएंगे और फिर उनके कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस बार गांव के विकास को ध्यान में रखकर प्रत्याशी का चयन करेंगे।

– घिकाड़ा की ये भी समस्याएं

– शिवधाम में शेड, पानी की टंकी व रोड निर्माण न होना।

– खेतों का रास्ता अब तक कच्चा होना।

– दूषित पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होना।

ग्रामीण बोले : समस्याओं का समाधान नहीं, मांगें भी नहीं चढ़ीं परवान

– स्टेडियम किसी भी गांव के लिए अहम है। यहां से भी युवाओं की कामयाबी का रास्ता गुजरता है। हमारे गांव में स्टेडियम निर्माण कार्य अधर में है। यह चुनावी मुद्दा रहेगा।

-रणजीत, ग्रामीण

– कार्य अधूरा छोड़ना किसी भी प्रतिनिधि के लिए उचित नहीं होता। इससे जनता की नजर में छवि गलत बनती है। अगर प्रतिनिधि कार्य पूरा करवाए तो ग्रामीण भी सहयोग करेंगे।

-राजेश, ग्रामीण

– मंदिर में जाने का रास्ता कच्चा है। इसके निर्माण के लिए पंचायत की ओर से मांग उठाई गई, लेकिन अब तक नतीजा सिफर है। इससे ग्रामीण बेहद परेशान हैं।

-ढिल्लू, ग्रामीण

पंचायत की ओर से हर कार्य के लिए प्रक्रिया पूरी की गई है। लेकिन, अधिकारी अभी तक इस संज्ञान लेने से पीछे से रहे हैं। समस्या से अवगत कराने के बाद भी कार्य शुरू नहीं हुए हैं।

-विपिन कुमार, सरपंच, घिकाड़ा

फोटो – 26

गांव घिकाड़ा में चौपाल में चर्चा करते ग्रामीण। संवाद

फोटो -27

गांव घिकाड़ा के स्टेडियम में रखे गए उपले। संवाद

फोटो -28

गांव घिकाड़ा में खेतों का कच्चा रास्ता। संवाद

फोटो -29

सरपंच विपिन कुमार

फोटो – 30

रणजीत सिंह

फोटो -31

राजेश

फोटो -32

ढिल्लू।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: प्रत्याशी जब वोट मांगण आवैंगै, हम गाम की सारी समस्या गिनवावांगै…

Charkhi Dadri News: लोहारू रूट पर अब शाम के समय मिलेगी बस सेवा  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: लोहारू रूट पर अब शाम के समय मिलेगी बस सेवा Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: रॉयल्टी राशि न मिलने पर प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: रॉयल्टी राशि न मिलने पर प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी Latest Haryana News