in

Charkhi Dadri News: प्रत्याशियों और दिग्गज नेताओं के गांवों में हुआ 63 से 90 फीसदी मतदान Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: प्रत्याशियों और दिग्गज नेताओं के गांवों में हुआ 63 से 90 फीसदी मतदान  Latest Haryana News

[ad_1]

उमेद पातुवास के गांव पातुवास में 80.65, सुनील सांगवान के गांव चंदेनी में 63.42, बबीता फोगाट के गांव बलाली में 70.78, राजदीप फोगाट के गांव खातीवास में हुआ 70.26 प्रतिशत मतदान

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी। विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से जुड़े दिग्गज नेताओं के गांवों में 63 से 90 फीसदी तक मतदान हुआ। हालांकि, कुछ के गांव में मतदान प्रतिशत 80 से पार पहुंचा तो ज्यादातर में 65 से 75 प्रतिशत के बीच रहा। ऐसे में स्पष्ट है कि दिग्गज नेता और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपने ही गांव के सभी मतदाताओं को बूथों तक लाने में कामयाब नहीं हो पाए।

चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की बात करें तो बाढड़ा से भाजपा प्रत्याशी उमेद के गांव पातुवास में 80.65 प्रतिशत मतदान हुआ। इस गांव में दो बूथ रहे। इनमें मतदाताओं की कुल संख्या 1473 रही और 1188 मतदाताओं ने बूथ पर आकर वोट डाला। इसी प्रकार, दादरी हलके से भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान के पैतृक गांव चंदेनी में 63.42 फीसदी मतदान हुआ। इस गांव में दो बूथ हैं। इन पर 2321 मतदाताओं को वोट डालने पहुंचना था, लेकिन, 1472 ही मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। दादरी हलके से जजपा-आसपा प्रत्याशी राजदीप फोगाट के पैतृक गांव खातीवास में 70.26 फीसदी मतदान हुआ। खातीवास में दो बूथ और 1715 मतदाता हैं, जिनमें से 1205 ने वोट डाला।

भाजपा नेता एवं दंगल गर्ल बबीता फोगाट व जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट के पैतृक गांव बलाली में 70.78 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां दो बूथों पर 1739 में से 1231 मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान के पैतृक गांव लाड में 88.21 प्रतिशत मतदान हुआ। इस गांव में 1799 में से 1587 मतदाताओं ने मतदान किया। कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढ़ी के गांव मांढी हरिया में 77.98 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 1681 में से 1311 मतदाताओं ने वोट डाले।

– डोहकी में हुआ 89.42 प्रतिशत मतदान

दादरी हलके से कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा सांगवान की ससुराल डोहकी गांव में है। इस गांव में 89.42 प्रतिशत मतदान हुआ। डोहकी गांव में तीन बूथ हैं। इन पर 2412 मतदाता हैं। इन मतदाताओं में से 2157 ने बूथ पर पहुंचकर मतदान किया।

– सोमबीर सांगवान के गांव में 68.61 प्रतिशत मतदान

दादरी के निवर्तमान विधायक सोमबीर सांगवान के पैतृक गांव चरखी में 68.61 प्रतिशत मतदान हुआ। यह बड़े गांवों में शुमार है। छह बूथों पर 6053 मतदाताओं को पहुंचना था। इनमें से 4153 मतदाता मतदान करने के लिए 6 बूथ पर पहुंचे।

– छपार में 65.64 तो इमलोटा में 67.07 प्रतिशत मतदान

भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे संजय छपारिया के पैतृक गांव छपार में 67.07 प्रतिशत मतदान हुआ। गांव के 5 बूथों पर 5138 में से 3373 मतदाता वोट डालने पहुंचे। वहीं, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. किरण कलकल के गांव इमलोटा में 67.07 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 6 बूथों पर 4656 में से 3123 मतदाता वोट डालने पहुंचे। बाढड़ा हलके में कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ रहे सोमवीर घसोला के गांव घसोला में 83.01 प्रतिशत मतदान हुआ। इस गांव के चार बूथों पर 2849 में से 2365 मतदाता वोट डालने पहुंचे।

फोटो 04

सांवड़ गांव के बूथ पर मतदान करने पहुंचीं महिलाएं मतदाता पहचान पत्र दिखाते हुए। फाइल फोटो

[ad_2]
Charkhi Dadri News: प्रत्याशियों और दिग्गज नेताओं के गांवों में हुआ 63 से 90 फीसदी मतदान

Bhiwani News: मतदान के बाद अब नेता उतार रहे चुनावी भागदौड़ की थकान, कार्यकर्ताओं से हो रहे रूबरू Latest Haryana News

Bhiwani News: मतदान के बाद अब नेता उतार रहे चुनावी भागदौड़ की थकान, कार्यकर्ताओं से हो रहे रूबरू Latest Haryana News

Sirsa News: सब्जी की बढ़ी कीमतों से फल भी लगने लगे सस्ते Latest Haryana News

Sirsa News: सब्जी की बढ़ी कीमतों से फल भी लगने लगे सस्ते Latest Haryana News