in

Charkhi Dadri News: पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता नितेश लुहाच का निकाला विजयी जुलूस Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता नितेश लुहाच का निकाला विजयी जुलूस  Latest Haryana News

[ad_1]


नितेश लुहाच का विजयी जुलूस निकालते हुए लोग। संवाद

बाढड़ा पहुंचने पर एसडीएम सुरेश दलाल और क्षेत्र के लोगों ने किया अभिनंदन, पैतृक गांव नांधा तक खुले वाहन में पहुंचे नितेश

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

बाढड़ा। पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर लौटे गांव नांधा निवासी नितेश लुहाच का वीरवार को बाढड़ा पहुंचने पर स्वागत किया गया। एसडीएम कार्यालय से पैतृक गांव तक खुले वाहन में उनका विजयी जुलूस निकाला गया। इतना ही नहीं, गांव तक जगह-जगह उनका अभिनंदन किया गया।

पंचायत समिति चेयरमैन आनंद फौजी की अध्यक्षता में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में एसडीएम सुरेश दलाल ने कहा कि इस रेतीली मिट्टी के लाडले ने कठोर परिश्रम के चलते आज भारत का नाम पूरे विश्व में चमकाया है। इस जैसे बिरले ही युवा होते हैं जिन्होंने रेल हादसे के बाद भी मन मसोस कर बैठने के बजाय कड़ी मेहनत के बलबूते आज देश की झोली में स्वर्ण पदक डालने का इतिहास रचा है। भारत की युवा पीढ़ी जो निश्चय कर लेती है उस लक्ष्य को पार करके ही दम लेती है। युवा पीढ़ी खेल, खेत व सीमा पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाती है।

इस दौरान क्रांतिकारी चौक पर शहीदों को नमन करने के बाद रंग-गुलाल उड़ाते हुए गांव नांधा तक 15 किलोमीटर लंबा विजयी जुलूस निकाला गया। अभिनंदन कार्यक्रम में डिप्टी डायरेक्टर गिरिराज सिंह, कोच राकेश पांडेय, ईएसआईसी दिनेश कुमार, सहकारी बैंक चेयरमैन सुधीर चांदवास, पंचायत समिति चेयरमैन आनंद फौजी, जिला पार्षद सुभाष मान, मांगेराम जाखड़, ठेकेदार मनजीत नांधा, अजीत सिंह, बैंक मैनेजर सुभाष लुहाच, योगेश पूनिया, नितेश के ताऊ गुणपाल, वेदपाल सिंह, आशा, निशा, उषा देवी, रामबीर सिंह, दादा रामअवतार आदि मौजूद रहे।

पिता बोले : चार साल से बेटा बहा रहा था पदक के लिए पसीना

नितेश के पिता एवं पूर्व नौ सैनिक विजेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक जीत चुका है। वह पिछले चार वर्ष से पेरिस पैरालंपिक के लिए पसीना बहा रहा था। अंतत: स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहा।

फोटो 29

पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नितेश लुहाच का स्वागत करते बाढड़ा एसडीएम सुरेश दलाल व पंचायत समिति चेयरमैन आनंद फौजी। संवाद

फोटो 30

नितेश लुहाच का विजयी जुलूस निकालते लोग। संवाद

[ad_2]
Charkhi Dadri News: पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता नितेश लुहाच का निकाला विजयी जुलूस

Ambala News: कई दिनों से खराब पड़ी लिफ्ट मरीज परेशान Latest Haryana News

Ambala News: कई दिनों से खराब पड़ी लिफ्ट मरीज परेशान Latest Haryana News

Ambala News: महिला से बालियां झपटीं Latest Haryana News

Ambala News: महिला से बालियां झपटीं Latest Haryana News